यहाँ भी होगी काउंसलिंग से पदोन्नति ,, अलग - अलग केटेगरी अनुसार तिथि निर्धारित , देखें आदेश There will also be promotion through counseling, date fixed according to different categories, see order
a2zkhabri.com न्यूज़ - प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत बीजापुर जिले से काउंसलिंग के माध्यम से पदोन्नति देने का आदेश जारी हो गई है। अभी तक अधिकांश जिलों में व्यक्तिगत आदेश ही जारी हो रहे है। जेडी कार्यालय लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा भी पारदर्शी पूर्वक पदोन्नति देने का निर्देश दिया है , लेकिन अधिकांश जिलों में कई भ्रष्टाचार के आरोप भी निकले है। पदोन्नति भी निरस्त हुई है। वहीँ बीजापुर जिले से भी काउंसलिंग के माध्यम से पदोन्नति देने निर्देश जारी हो गए है।
ट्रांसफर बना सिरदर्द , पदोन्नति भी गई और वरिष्ठता भी।
45 हजार अनियमित कर्मचारी होंगे नियमित , प्रक्रिया शुरू।
केटेगरी अनुसार निम्न प्रकार से होगी काउंसलिंग -
03 नवम्बर 2022 - दिब्यांग , महिला एवं नक्शल पीड़ित कर्मचारी।
04 नवम्बर 2022 - सरल क्रमांक 01 से 300 तक पुरुष कर्मचारी।
05 नवम्बर 2022 - 301 से 541 तक पुरुष कर्मचारी एवं 03 एवं 04 नवम्बर को अनुपस्थित कर्मचारी।
देखें आदेश 👇-
0 Comments