शिक्षक वरिष्ठता सूचि - दावा आपत्ति आमंत्रित , जल्द जारी होगी पदोन्नति सूचि Assistant Teacher Seniority List - Claim Objection Invited, Promotion List Will Be Released Soon

सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग की अंतरिम वरिष्ठता सूचि जारी , दावा आपत्ति आमंत्रित , जल्द जारी होगी पदोन्नति सूचि Interim seniority list of assistant teacher LB cadre released, claim objection invited, promotion list will be issued soon

a2zkhabri.com न्यूज़ - प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक शिक्षक से प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में लगातार पदोन्नति सूचि जारी हो रही है। वहीँ कई जिलों में विसंगति अथवा भ्रष्टाचार के चलते पदोन्नति सूचि निरस्त भी हो रही है। इसी क्रम में जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के अंतर्गत जिला के सहायक शिक्षकों को अंतरिम वरिष्ठता सूचि जारी कर 28 अक्टूबर तक दावा आपत्ति आमंत्रित की गई है। वरिष्ठता सूचि में विसंगति होने पर सम्बंधित शिक्षक अथवा ऐसे शिक्षक जिनकी वरिष्ठता की गणना गलत तरीके से की गई हो , उनके नाम पर दावा आपत्ति प्रस्तुत किया जा सकता है। 

33 फ़ीसदी DA के साथ देखें नई वेतन गणना चार्ट। 

पदोन्नति पश्चात् कितना बढ़ेगा सैलरी ,,, देखें वेतन गणना। 

जल्द जारी होगी पदोन्नति सूचि-  जिला शिक्षा अधिकारी जीपीएम से मिली जानकारी के अनुसार दावा आपत्ति के निराकरण पश्चात तत्काल अंतिम वरिष्ठता सूचि का प्रकाशन किया जाएगा। अंतिम वरिष्ठता सूचि प्रकाशन के बाद पात्र सहायक शिक्षकों की प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में तत्काल पदोन्नति दी जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी जीपीएम द्वारा जारी आदेशानुसार 28 अक्टूबर तक बीईओ द्वारा दावा आपत्त्ति प्राप्त कर 31 अक्टूबर तक सभी जानकारी को सर्विस बुक से परिक्षण कर डीईओ कार्यालय में जमा करेंगे। 

देखें आदेश - 


Post a Comment

0 Comments