कक्षा 6 वीं से 12 वीं बेसलाइन आकलन के निर्देश , समय सारिणी सहित विस्तृत निर्देश जारी Detailed instructions issued for classes 6th to 12th baseline assessment including time table

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा का निर्देश जारी ,, कक्षा 6 वीं से 12 वीं तक बेसलाइन आकलन के निर्देश Office of District Education Officer cum District Project Officer issued instructions for overall education, instructions for baseline assessment from class 6th to 12th

a2zkhabri.com बिलासपुर - राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा बिलासपुर द्वारा कक्षा 6 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों हेतु उपचारात्मक शिक्षण हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। औसत स्तर से कम दक्षता वाले विद्यार्थियों की पहचान हेतु कक्षा 6 से 8 प्रारंभिक स्तर एवं कक्षा 9 से 12 तक सेकेंडरी स्तर (स्वामीआत्मानन्द स्कूल को छोड़कर ) के समस्त बच्चों का बेसलाइन टेस्ट लिया जाएगा। राज्य कार्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार बेसलाइन टेस्ट के प्रश्नपत्र जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। 

राज्य स्तरीय ट्रांसफर लिस्ट यहाँ देखें। 

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रश्नपत्र में ही उत्तर लिखने की पर्याप्त जगह दी गई है। उपचारात्मक शिक्षण हेतु बेसलाइन , एंडलाइन टेस्ट पेपर के साथ - साथ उपचारात्मक शिक्षण के अंतर्गत संचालित कार्ययोजना की समय सारिणी एवं दिशा निर्देश नीचे दी गई है। 

समय सारिणी एवं विस्तृत दिशा निर्देश (पीडीएफ ) नीचे देखें - 






विस्तृत निर्देश पीडीएफ यहाँ डाउनलोड करें। 

Post a Comment

0 Comments