छ.ग. व्यापम - पुलिस एस आई भर्ती,, 975 पदों में भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू Chhattisgarh Police Recruitment Preliminary written examination online application for recruitment to various posts of Subedar Sub Inspector Platoon Commander

छत्तीसगढ़ व्यापम पुलिस भर्ती , प्रारंभिक लिखित परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू Chhattisgarh Vyapam Police Recruitment, Online Application Started for Preliminary Written Exam.

a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ,  मुख्यालय नवा रायपुर का पत्र क्रमांक - पु.मु. / भर्ती अध्यक्ष / ए / 85 / 2022 रायपुर दिनांक 09.09.22  द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर विभिन्न 08 पदों (सूबेदार , उप निरीक्षक , उप निरीक्षक (विशेष शाखा) , प्लाटून कमांडर , उपनिरीक्षक (अंगुल चिन्ह) , उपनिरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज ), उप निरीक्षक कम्प्यूटर , उप निरीक्षक (रेडियो ) के रिक्त पदों पर प्रारंभिक लिखित भर्ती परीक्षा 2022 हेतु छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा परीक्षा कार्यक्रम तैयार की गई है। 

पात्र अभ्यर्थी उक्त भर्ती परीक्षा हेतु छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के विभागीय वेबसाइट - vyapam.cgstate.govin में जाकर दिए गए निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकता है -

परीक्षा एवं आवेदन कार्यक्रम  -

परीक्षा की तिथि - 06 नवम्बर 2022 

परीक्षा का समय - दोपहर 02 बजे से 4:15 बजे तक। 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 26 .सितम्बर 2022 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 16 अक्टूबर 2022 तक 

प्रवेश पत्र अपलोड तिथि - 28 अक्टूबर 2022 

परीक्षा केंद्र - 05 संभागीय मुख्यालय - अंबिकापुर , बिलासपुर , रायपुर , दुर्ग एवं जगदलपुर 

निम्न पदों में होगी भर्ती - 

सूबेदार 

उप निरीक्षक 

उप निरीक्षक (विशेष शाखा) 

प्लाटून कमांडर 

उपनिरीक्षक (अंगुल चिन्ह) 

उपनिरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज )

उप निरीक्षक कम्प्यूटर 

उप निरीक्षक (रेडियो ) 

कुलपद - 975 

व्यापम द्वारा जारी विज्ञापन डाउनलोड करें 👇- 

👉प्रेस विज्ञप्ति पीडीएफ डाउनलोड। 

Post a Comment

0 Comments