रोजगार कार्यालय बिलासपुर प्लेसमेंट कैम्प 700 पदों में भर्ती , वेतन 20000 रु. Employment Exchange Bilaspur Placement Camp Recruitment for 700 Posts

700 पदों में भर्ती हेतु प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन ,  वेतन 20000 रु. तक Employment Exchange Bilaspur Placement Camp Recruitment for 700 Posts

a2zkhabri.com बिलासपुर - छत्तीसगढ़ शासन कौशल विकास , तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के अंतर्गत संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देश के परिपालन में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र बिलासपुर द्वारा , जिला रोजगार एवं मार्गदर्शन केंद्र कोनी बिलासपुर में प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 03 बजे तक निःशुल्क रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निजी प्रतिष्ठानों द्वारा 700 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी। 

रोजगार मेला तिथि - 13.01.23 

पद - 700 

वेतनमान - 6000 रु से 20000 रु. तक 

विभागीय विज्ञापन देखें 👇- 




अन्य रोजगार न्यूज़ 👇👇- 

छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय ने सहायक शिक्षक एवं शिक्षक भर्ती हेतु जारी किया जिलावार रिक्त पदों की संख्या , देखें किस जिला में कितना रिक्त पद Chhattisgarh Public Instruction Directorate has released district wise number of vacancies for assistant teacher and teacher recruitment, see how many vacant posts in which district.

a2zkhabri.com रायपुर - शिक्षक भर्ती का इन्तजार कर रहे राज्य के योग्यताधारी बेरोजगार युवाओं  लिए अच्छी खबर है।  छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय ने जिलावार सहायक शिक्षक एवं शिक्षक भर्ती के लिए रिक्त पदों की संख्या जारी कर दिए है। अब बहुत जल्द उक्त पदों में भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा विभागीय विज्ञापन जारी कर अर्हताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जाएगा। यदि आप भी शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षक एवं शिक्षक के पदों में नौकरी करने के इच्छुक है तो कृपया जिलावार रिक्त पदों की संख्या को अवश्य देखें , और अभी से तैयारी प्रारम्भ कर देवें। 

ब्रेकिंग - 21 फर्जी विश्वविद्यालय की सूचि जारी ,, कहीं आप भी तो नहीं पढ़ रहे यहाँ। 

जिलावार रिक्त पदों की संख्या देखें 👇- 

लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा जारी आदेशानुसार प्रदेश में जिलावार सहायक शिक्षक एवं शिक्षक के निम्न पद निर्धारित की गई है - 

सहायक शिक्षक - 

बस्तर - टी संवर्ग - 1898 , ई संवर्ग - 365 

कोंडागांव - टी संवर्ग - 1256 , ई संवर्ग - 131 

नारायणपुर - टी संवर्ग - 439 

कांकेर - टी संवर्ग - 1589 

सुकमा - टी संवर्ग - 1337 

बीजापुर - टी संवर्ग - 1370 

दंतेवाड़ा - टी संवर्ग - 694 

शिक्षक भर्ती 

टी संवर्ग - 2162 एवं ई संवर्ग - 54 पद 

कुलपद - 11295 

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल / व्यापम द्वारा होगी भर्ती परीक्षा - 2019 में हुई शिक्षक भर्ती परीक्षा की भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ही उक्त पदों में भर्ती परीक्षा आयोजित करेगी। विज्ञापन जारी होने के बाद निर्देशानुसार पात्र अभ्यर्थी व्यापम के विभागीय वेबसाइट पर vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा इस वर्ष लिए गए महत्वपूर्ण फैसले के बाद व्यापम के अंतर्गत होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए किसी भी प्रकार के कोई भी शुल्क भुगतान की आवश्यकता नहीं होगी। शिक्षा विभाग में जाने के इच्छुक एवं योग्यताधारी अभ्यर्थी अभी से भर्ती परीक्षा की तैयारी शुरू कर देवें। 


स्वामी आत्मानंद स्कूल में निकली बम्पर वेकेंसी ,, देखें विज्ञापन। 

14580 पदों में पिछले बार हुई थी भर्ती - ज्ञात हो कि प्रदेश में शिक्षा कर्मी भर्ती युग को समाप्त कर करीब 25 साल के बाद शिक्षक के नियमित पदों में भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत की गई थी। पिछले बार 2019 में सहायक शिक्षक , शिक्षक , व्याख्याता एवं अन्य पदों सहित कुल 14580 पदों में भर्ती विज्ञापन जारी की गई थी। इस तरह से शिक्षा विभाग के अंतर्गत बड़े अंतराल के बाद नियमित पदों में पुनः दोबारा भर्ती हुई। वही इस बार माननीय मुख्यमंत्री ने पुनः 10 हजार शिक्षकों के पदों में भर्ती करने का ऐलान विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान किया था। हालाँकि  डीपीआई द्वारा 11295 पदों में शिक्षक भर्ती हेतु रिक्त पद जारी किए है। 

Post a Comment

0 Comments