अक्टूबर माह में दशहरा और दिवाली की छुट्टी ही छुट्टी , सिर्फ 15 दिन लगेंगे स्कूल , दशहरा और दिवाली अवकाश की घोषणा Dussehra and Diwali holiday in October, only 15 days school, Dussehra and Diwali holidays announced
a2zkhabri.com बिलासपुर - अक्टूबर माह 31 दिनों का है। इसके बाद भी उस माह स्कूलों में सिर्फ 15 दिनों की पढ़ाई होगी। इसका कारण दशहरा और दिवाली का त्यौहार अक्टूबर माह में पड़ना है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा समस्त शैक्षणिक संस्थानों में दशहरा और दीवाली की कुल 11 दिनों की छुट्टी देने की घोषणा की गई है। वहीँ माह में 5 रविवार अवकाश भी पड़ेंगे। आने वाला माह शिक्षकों और छात्रों के लिए छुट्टियों की सौगात लेकर आ रहा है। इस तरह से बच्चों और शिक्षकों को सिर्फ अक्टूबर माह में 15 दिन स्कूल जाने होंगे।
शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश की भी घोषणा - दशहरा एवं दिवाली अवकाश के साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शीतकालीन एवं ग्रीष्मकालीन अवकाश की भी घोषणा कर दी है। शीतकालीन अवकाश 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक कुल छः दिनों की रहेगी। स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 46 दिनों की रहेगी। 10 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद 16 जून से पुनः स्कूल खुलेगी और नए सत्र की शुरुआत होगी।
स्कूल शिक्षा विभाग का आदेश देखें -
दशहरा - 03 अक्टूबर से 07 अक्टूबर 2022 तक , कुल 05 दिन।
दीपावली - 21 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2022 तक , कुल 06 दिन।
शीतकालीन अवकाश - 23 दिसंबर से 28 दिसंबर 2022 तक कुल 06 दिन।
ग्रीष्मकालीन अवकाश - 01 मई से 15 जून 2022 तक , कुल 46 दिन।
शासन से एक दो दिन में अधिकृत अवकाश आदेश जारी हो जाएगी।
0 Comments