प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति शुरू ,, देखें रिक्त पदों की सूचि There will be promotion soon in the posts of Head Master , see the list of vacant posts

प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति शुरू ,, प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति हेतु नहीं है स्टे , देखें रिक्त पदों की सूचि Proceedings for promotion will be done soon in the posts of Primary Head Reader, the stay is not for promotion in the posts of Primary Head Master 

a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति शुरू हो गई है। बालोद जिला में सूचि जारी भी कर दी गई है। बहुत जल्द पुनः अन्य जिलों में भी पदोन्नति की कार्यवाही शुरू होगी। जेडी कार्यालय बिलासपुर से मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति हेतु कोई रोक नहीं है। हाईकोर्ट द्वारा अन्य मामलों में स्टे दिया गया है। शिक्षक संगठन के पदाधिकारी भी संभाग कार्यालय से पदोन्नति की कार्यवाही शुरू करने के सम्बन्ध में आदेश जारी हो इस हेतु प्रयास कर रहे है। उम्मीद किया जा रहा है है कि जेडी कार्यालय से सभी जिला शिक्षा अधिकारी हेतु बहुत जल्द आदेश जारी हो जाएगी। आदेश जारी होते ही प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में सहायक शिक्षकों की पदोन्नति होगी। वही बालोद जिला में प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति लिस्ट जारी कर दी गई है। 

ब्रेकिंग - दशहरा में 5 और दीवाली में 6 दिनों की मिलेगी छुट्टी। 

उच्च वर्ग शिक्षक के पदों में पहले हो पदोन्नति - सहायक शिक्षकों की मांग है कि सबसे पहले सहायक शिक्षक से उच्च वर्ग शिक्षक के पदों में पदोन्नति होनी चाहिए। उच्च वर्ग शिक्षक के पदों में पदोन्नति के बाद ही प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति हो तभी सहायक शिक्षकों को वरिष्ठता का क्रम से लाभ मिलेगा। पहले प्राथमिक प्रधान पाठक  पदोन्नति होने से ऐसे कई सहायक शिक्षक होंगे जो विषय आधारित पदोन्नति के कारण वरिष्ठ होने के बावजूद न तो उच्च वर्ग शिक्षक के पदों में जा पाएंगे और न ही प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में। यही कारण है कि प्रदेश के सहायक शिक्षक पहले उच्च वर्ग शिक्षक के पदों में पदोन्नति की मांग कर रहे है। 

ब्रेकिंग- कई जिलों की और ट्रांसफर सूचि जारी ,, देखें सभी ट्रांसफर लिस्ट। 

प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में शीघ्र होगी पदोन्नति - जेडी कार्यालय बिलासपुर से मिली जानकारी और शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों से चर्चा उपरांत जानकारी प्राप्त हुई है कि  प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति की कार्यवाही बहुत जल्द शुरू होगी। जिला शिक्षा अधिकारी वरिष्ठता सूचि को अपडेट करने में जुट गए है। बहुत जल्द त्रुटि रहित वरिष्ठता सूचि का प्रकाशन किया जाएगा। हालाँकि अभी भी अन्य पदों में पदोन्नति का मामला हाईकोर्ट म लटका हुआ है। आगामी सुनवाई अब 02 नवम्बर 2022 की तारीख तय की गई है। 

जिलावार रिक्त पद सूचि डाउनलोड करें 👇- 

प्राथमिक शाला की स्थिति - जारी सूचि अनुसार प्राथमिक प्रधान पाठक के कुल 19161 पद रिक्त है , वही 10677 पदों में कार्यरत है। राज्य में कुल प्राथमिक प्रधान पाठक के कुल 29838 पद स्वीकृत है। 

मिडिल स्कूल की स्थिति - मिडिल स्कूल में प्रधान पाठक के कुल 5618 पद रिक्त है , वही 7924 पदों में कार्यरत है। कुल मिडिल प्रधान पाठक के पदों की स्वीकृत संख्या 13542

सम्बंधित अन्य खबर - 

जिला शिक्षा अधिकारी का निर्देश , सहायक शिक्षक( ई/ टी संवर्ग ) से प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति की कार्यवाही समय सीमा में पूर्ण करें , देखें जिला शिक्षा अधिकारी का आदेश Instructions of District Education Officer, complete the process of promotion from assistant teacher to the post of head reader within the time limit, see the order of District Education Officer

a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत जारी पदोन्नति प्रक्रिया एक बार फिर पुनः बहुत जल्द शुरू हो सकती है। जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर ने समस्त विकास खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित कर कहा है कि सहायक शिक्षक (ई / टी संवर्ग ) की पदोन्नति प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के पदों में किया जाना है। अतः विकास खंड के सहायक शिक्षक ई / टी संवर्ग की वरिष्ठता 20.09 22 तक कार्यालय के स्थापना शाखा में जमा करने कहा है। 

देखें आदेश - 

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर के आदेश क्रमांक 4173 / स्था.- 03 / टी / ई संवर्ग / 2022 - 23 के तहत 15.09.2022 को संचालक लोक शिक्षण संचालनालय नवा रायपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित बैठक में संचालक महोदय के द्वारा सहायक शिक्षक ई / टी संवर्ग की पदोन्नति प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर किए जाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए है। यह कार्य समय सीमा में पूर्ण किया जाना है। 

अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि अपने विकास खंड के सहायक शिक्षकों (ई / टी संवर्ग ) की वरिष्ठता सूचि दिनांक 20 .09. 22 को समय 11 बजे वर्ग प्रभारी के माध्यम से इस कार्यालय के स्थापना - 03 शाखा में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। एवं सहायक शिक्षकों का विगत 5 वर्षों (2018 - 22) का गोपनीय प्रतिवेदन एवं चल - अचल संपत्ति की जानकारी अनिवार्य रूप से जमा करने निर्देशित किया गया है। 

देखें आदेश - 

 


Post a Comment

0 Comments