एशिया कप में भारत और पकिस्तान का महामुकाबला 28 अगस्त को , एशिया कप में भारत ने पाक को आठ बार दी है शिकस्त India and Pakistan's great match in Asia Cup On August 28, India has defeated Pakistan eight times in Asia Cup
a2zkhabri.com नई दिल्ली - भारत और पकिस्तान का क्रिकेट मैच प्रशंसकों की हमेशा पहली पसंद रही है। भले ही एशिया कप हो या विश्व कप या फिर कोई अन्य सीरीज। दस माह बाद भारत और पकिस्तान की जोरदार भिड़ंत दुबई में 28 अगस्त को होगी। पिछली बार इसी मैदान में भारत और पकिस्तान का मुकाबला 21 अक्टूबर 2021 को टी - 20 मैच में हुई थी। भारत ने एशिया कप में पकिस्तान को आठ बार हराया है। भारत ने एशिया कप आठ बार और पकिस्तान ने 5 बार जीता है। एशिया कप में स्कोर का पीछा करने वाली टीम ने सबसे ज्यादा बार मैच जीता है। पीछा करते हुए भारत ने 7 तो पाक ने तीन बार जित दर्ज की है।
ब्रेकिंग - छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 ऑनलाइन आवेदन शुरू ,,, 18 को होगी परीक्षा।
फ़ाइनल नहीं खेले है भारत और पाक - एशिया कप की बात करें तो अभी तक भारत और पकिस्तान ने फ़ाइनल मैच नहीं खेला है। भारत ने कुल 10 फ़ाइनल खेलें है जिनमे से 8 खिताबी मुकाबला श्रीलंका से हुआ है। भारत ने 5 तो श्रीलंका ने तीन में जीत दर्ज की है। वही पिछले दो मैच भारत और बांग्लादेश के बीच फ़ाइनल हुआ है जिसमे दोनों बार भारत ने जीत दर्ज की है। वही पकिस्तान 4 बार फ़ाइनल खेला है जिनमे से दो बार उन्हें जीत मिली है।
बिग ब्रेकिंग - छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन जारी ,, जाने कब मिलेगी भत्ता।
इस बार हो सकता है खिताबी जंग - छः टीमों के एशिया कप में भारत और पकिस्तान ए ग्रुप में है तीसरी टीम हांगकांग , कुवैत , सिंगापूर और यूएवी में से कोई एक टीम होगी। कोई बड़ा उलटफेर न हुआ तो भारत और पकिस्तान आसानी से अंतिम चार टीम में पहुँच जाएंगे। शीर्ष दो टीमों के बीच फ़ाइनल मैच होगा। फिलहाल भारत और पकिस्तान अन्य टीमों के अपेक्षा काफी मजबूत है। इसलिए इस बार पुरे आसार है कि खिताबी मुकाबला भारत और पकिस्तान के बीच हो सकती है। अभी तक एशिया कप के चौदह संस्करण हो चुके है जिनमे से भारत ने 7 बार ख़िताब जीता है वहीँ तीन बार उप विजेता भी रहा है।
एशिया कप 2022 शेड्यूल डाउनलोड करें -
27 अगस्त - श्रीलंका vs अफगानिस्तान , दुबई
28 अगस्त - भारत vs पकिस्तान , दुबई
30 अगस्त - बंगलादेश vs अफगानिस्तान , शारजाह
31 अगस्त भारत vs क्वालीफायर टीम , दुबई
01 सितम्बर - श्रीलंका vs बंगलादेश , दुबई
02 सितम्बर - पकिस्तान vs क्वालीफायर टीम , शारजाह
03 सितम्बर - बी- 1 vs बी - 2 , शारजाह
04 सितम्बर - ए -1 vs ए - 2 , दुबई
06 सितम्बर - ए -1 vs बी 1 , दुबई
07 सितम्बर - ए - 2 vs बी- 2 , दुबई
08 सितम्बर - ए -1 vs बी 2 , दुबई
09 सितम्बर - बी- 1 vs ए - 2 , दुबई
11 सितम्बर - फ़ाइनल ,,,,, दुबई
एशिया कप में भारत पकिस्तान का भिड़ंत -
1984 - भारत 54 रन से जीता
1988 - भारत 4 विकेट से जीता
1995 - पकिस्तान 97 रन से जीता
1997 - कोई परिणाम नहीं
2000 - पकिस्तान 44 रन से जीता
2004 - पकिस्तान 54 रन से जीता
2008 - पकिस्तान 8 विकेट से जीता
2008 - भारत 6 विकेट से जीता
2010 - भारत 3 विकेट से जीता
2012 - भारत 6 विकेट से जीता
2014 - पकिस्तान 1 विकेट से जीता
2016 - भारत 5 विकेट से जीता
2018 - भारत 8 विकेट से जीता
2018 - भारत 9 विकेट से जीता
एशिया कप - 11 फ़ाइनल खेलने वाला श्रीलंका 5 बार बना है चैम्पियन , भारत 10 फ़ाइनल खेलकर 07 बार चैम्पियन बना , पकिस्तान 04 फ़ाइनल खेलकर 02 बार बना चैम्पियन।
0 Comments