हड़ताल अवधि का वेतन काटने जीएडी का आदेश ,, वहीँ कर्मचारी संगठन ने कहा - आज तक के इतिहास में हड़ताल अवधि का कभी वेतन नहीं कटा GAD's order to cut the salary of the strike period, while the employees' organization said - in the history till date, the salary of the strike period has never been deducted.

छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने हड़ताल के सम्बन्ध में जारी किया आदेश , कर्मचारियों के कटेंगे वेतन , देखें आदेश की कॉपी GAD's order to cut the salary of the strike period, while the employees' organization said - in the history till date, the salary of the strike period has never been deducted

a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के 5 दिवसीय आंदोलन समाप्त होते ही छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने 2006 में जारी आदेश का हवाला देकर आंदोलन में शामिल कर्मचारियों के वेतन काटने ब्रेक इन सर्विस के तहत सहित आवश्यक कार्यवाही करने के आदेश जारी किया है। ज्ञात हो कि प्रदेश के 4 लाख से भी अधिक कर्मचारी अधिकारी लंबित 12 फ़ीसदी महंगाई भत्ता हेतु 25 से 29 जुलाई तक अवकाश लेकर निश्चितकालीन आंदोलन किए है। आंदोलन के समाप्ति के बाद जीएडी ने वेतन काटने सहित आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए है। 

हड़ताल अवधि का कभी नहीं कटा वेतन ,, कर्मचारी संगठन - वेतन काटने और कार्यवाही करने के आदेश जीएडी के द्वारा जारी होते ही कर्मचारी नेताओं ने इसे सामान्य प्रक्रिया बताया। उक्त आदेश से किसी को डरने या घबराने की कोई जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों ने कई बड़े - बड़े और अनिश्चित कालीन आंदोलन किए है। लेकिन आज तक कर्मचारियों की एक दिन की भी तन्ख्य्वाह नहीं कटी है। भले ही वेतन को तत्काल काट दे या रोक दे लेकिन कुछ समय बाद कटे या रुके हुए वेतन का भुगतान हो ही जाता है। 

अनिश्चितकालीन होगा आंदोलन - कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा द्वारा दिए गए बयान से स्पस्ट हो गया कि बहुत जल्द अनिश्चितकालीन आंदोलन का भी ऐलान हो जायेगा। अनिश्चितकालीन आंदोलन के सन्दर्भ में फैसला लेने और आंदोलन की समीक्षा हेतु 31 जुलाई को राजधानी रायपुर में बड़ी बैठक आयोजित की गई है। उक्त बैठक के बाद अनिश्चितकालीन आंदोलन से पर्दा भी उठ जायेगा। संभवतः 15 अगस्त के बाद  अनिश्चितकालीन आंदोलन करने का ऐलान होगा। वही प्रदेश के तीन बड़े शिक्षक संगठन के द्वारा 25 जुलाई से ही अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जा रहा है। 

जीएडी द्वारा जारी आदेश देखें 👇- 




Post a Comment

0 Comments