निकम्मा बोलकर खुद घिरे शिक्षा सचिव , 3 माह के कार्य को खुद 10 माह में नहीं कर पाए , अपना बयान वापस ले शिक्षा सचिव - ऋषि राजपूत Education Secretary surrounded himself by speaking uselessly, could not do the work of 3 months himself in 10 months, take back his statement, Education Secretary - Rishi Rajput

एक्सटेंशन में चल रहे शिक्षा सचिव के बयान से शिक्षक संवर्ग मे टेंशन , आपत्ति जनक बयान वापस लें प्रमुख सचिव शिक्षा - ऋषि राजपूत Education Secretary surrounded himself by speaking uselessly, could not do the work of 3 months himself in 10 months, take back his statement, Education Secretary - Rishi Rajput

a2zkhabri.com रायपुर  - प्रमुख सचिव शिक्षा आलोक शुक्ला जी के शिक्षकों को निकम्मा कहने के बयान को वापस लेने की मांग प्रदेश के कर्मचारी नेता एवं सहायक शिक्षक आम मोर्चा के प्रांतीय संयोजक ऋषि राजपूत ने माननीय आलोक शुक्ला जी से की है। उनका कहना है प्रदेश के शिक्षकों की समस्या का निराकरण करने अंतर्विभागीय कमिटी बनाई गई थी। तीन माह के लिए बनी कमिटी 10 माह में भी रिपोर्ट पेश नहीं कर पाए। जिससे आपमें भी स्पष्ट कमी दिख रही है। वहीँ पदोन्नति प्रक्रिया को भी सही दिशा निर्देश नहीं दी गई जिससे पदोन्नति अटक गई।आपकी जिम्मेदारी भी शिक्षक संवर्ग के प्रति बनती थी , जो संतोषप्रद नहीं रहा। 

समाज में खुले तौर पर शिक्षकों के लिए अपमानजनक शब्दों के प्रयोग से शिक्षकों को अपना आदर्श मानने वाले समाज , विद्यार्थी , प्रदेश के प्रत्येक गांव और शिक्षा पर नकारात्मक असर पडता है। प्रदेश का प्रत्येक गांव स्कूल और शिक्षकों से जुडा है , उन्हे मालूम है शिक्षक को हमेशा अनेक योजनाओं परियोजनाओं , तत्कालिक गैर शिक्षकीय और कई कार्य  सौंपे जाते हैं। जिन्हे शिक्षा के साथ साथ वह करता है। 

सरकार के जिम्मेदार अधिकारी  द्वारा ऐसी बयान बाजी उचित नही है , तत्काल माफी मांगते हुये बयान वापस लेना चाहिए , सरकार के नीचे प्रमुख पद पर काम करते हुए ऐसे बयान से सरकार की छवि कर्मचारियों के प्रति खराब होती है। अतः कल्याणकारी प्रदेश सरकार से इस संदर्भ मे कार्यवाही की मांग उन्होने की है।

Post a Comment

0 Comments