छ.ग. के नवगठित 22 तहसीलों में 308 पदों की भर्ती स्वीकृति Chhattisgarh Recruitment of 308 Posts In The Newly Formed 22 Tehsils Of

छत्तीसगढ़ राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अंतर्गत नवीन गठित 22 तहसीलों में 308 पदों में भर्ती की मिली स्वीकृति Under the Chhattisgarh Revenue and Disaster Management Department, 308 posts have been approved in newly formed 22 tehsils

a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अंतर्गत राज्य शासन ने नवीन 22 तहसीलों की सौगात दी है। वही इन 22 तहसीलों में 308 पदों में भर्ती की स्वीकृति आदेश भी जारी हो गया है। विभाग द्वारा जारी भर्ती स्वीकृति विज्ञापन अनुसार तहसीलदार , नायब तहसीलदार , सहायक ग्रेड 02 से लेकर भृत्य के पदों में भर्ती हेतु पद सृजन की गई है। छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी स्वीकृति आदेश नीचे देखें। 

छत्तीसगढ़ में अब प्रत्येक शनिवार बस्ता मुक्त विद्यालय। 

6 मासिक आकलन के साथ - साथ अब त्रैमासिक ,  अर्धवार्षिक और वार्षिक आकलन होगा। 

आदेश देखें 👇- 

छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय द्वारा जारी आदेशानुसार निम्न जिलों के अंतर्गत नै तहसील की घोषणा की गई है - 

बिलासपुर - बोदरी एवं सीपत 

नारायणपुर - छोटे डोंगर एवं कोहकामेटा 

बीजापुर - कुटरू एवं गंगालूर 

दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा - बारसूर 

उत्तर बस्तर कांकेर - सरोना 

बेमेतरा - नांदघाट 

दुर्ग - अहिवारा 

बलौदाबाजार- भाटापारा - भटगांव एवं सुहेला 

सूरजपुर - बिहारपुर 

कोरबा - अजगरबहार और बरपाली 

रायगढ़ - सरिया एवं छाल 

जांजगीर - चाम्पा से - अड़भार 

जीपीएम - सकोला 

बलरामपुर रामानुजगंज - रघुनाथ नगर , चांदो तथा दौरा कोचली 

निम्न पदों में होगी भर्ती / स्वीकृति - तहसीलदार , नायब तहसीलदार , नायाब नाजिर , सहायक ग्रेड 02 , वासिल बाकी नवीस , कानूनगो , वाचक तहसीलदार , स्टेनोटेपिस्ट , सहायक ग्रेड 03 , सहायक कानूनगो , वाहन चालक एवं भृत्य के पदों में स्वीकृति दी गई है। प्रत्येक नवीन तहसीलों में 14 के सेटअप अनुसार कुल 308 पदों में भर्ती , पदस्थापना दी जाएगी। 

आदेश की पीडीएफ फ़ाइल डाउनलोड करें 👇- 


विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments