कोल इंडिया लिमिटेड में निकली बम्पर वेकेंसी , ऑनलाइन आवेदन शुरू , देखें विभागीय विज्ञापन Coal India Limited Recruitment 2022 Apply Online For 1050 Post
a2zkhabri.com न्यूज़ - नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास कोल इण्डिया लिमिटेड के अंतर्गत नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही कोल इण्डिया लिमिटेड ने 1050 पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर योग्यताधारी एवं नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। यदि आप भी नौकरी करने के इच्छुक है तो कृपया नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को ध्यान से पढ़ें और नियमानुसार आवेदन करें।
विभागीय विज्ञापन डाउनलोड 👇-
विभाग का नाम - कोल इण्डिया लिमिटेड / Coal India Limited Recruitment 2022
पदों के नाम -
माइनिंग
सिविल
इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन
सिस्टम एंड एडीपी
कुलपद - 1050
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 23 जून 2022 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 22 जुलाई 2022
निर्धारित आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष। आयु में नियमानुसार छूट पात्रता होगी। अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें।
एप्लिकेशन फीस - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क की भुगतान करनी होगी -
सामान्य वर्ग - 1180 रु.
अन्य पिछड़ा वर्ग - 1180 रु.
अनु.जाति - निःशुल्क
अनु.जनजाति - निःशुल्क
PWD / ESM - निःशुल्क
उक्त शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जा सकेगा।
शैक्षणिक योग्यता - अभयर्थी - IT / BE / बीटेक / बीएससी /एमसीए उत्तीर्ण होने चाहिए।
अप्लाई फॉर्म - आवेदक को https://www.coalindia.in/login/ ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अच्छे से पढ़ें।
0 Comments