डीईओ ने एरियस राशि वसूली हेतु जारी किया आदेश ,, देखें डीईओ द्वारा जारी आदेश और शिक्षकों की सूचि Arius Amount Will Be Recoverd From Teachers , See Order And List Of teachers
a2zkhabri.com न्यूज़ - एरियस राशि का अतिरिक्त भुगतान होने के चलते अब शिक्षकों से राशि वसूली करने का आदेश जारी हो गया है। जिला शिक्षा अधिकारी सक्ति जिला जांजगीर चाम्पा एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी जैजैपुर द्वारा एरियस राशि वसूली सम्बन्धी विस्तृत आदेश , निर्देश एवं शिक्षकों की सूचि (जिनसे वसूली होनी है) जारी किया है। जारी आदेशानुसार सम्बंधित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को 07 दिवस के भीतर वसूल किये जाने वाले राशि की डीडी, बैंक ड्राप्ट, चेक के माध्यम से भुगतान करने कहा है।
ब्रेकिंग - अब गोठानों से होगी एमडीएम की आपूर्ति।
ब्रेकिंग- प्रदेश में नए सत्र से बस्ता मुक्त विद्यालय।
डीईओ द्वारा जारी आदेश एवं शिक्षकों की सूचि डाउनलोड करें 👇-
आदेश एवं शिक्षकों की सूचि पीडीएफ डाउनलोड करें 👇-
0 Comments