छ.ग. 31 फीसदी डीए आदेश जारी , सिर्फ अधिकारीयों को होगा लाभ 31 Percent DA Order Issued In Chhattisgarh , Only Officers Will Benifit

छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों के साथ भेदभाव , तीन अलग - अलग डीए लागू 31 Percent DA Order Issued In Chhattisgarh , Only Officers Will Benifit 

a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश में राज्य के कर्मचारियों और अधिकारियों हेतु अलग - अलग महंगाई भत्ता लागू हो गई है। बिजली विभाग के कर्मचारियों को 34  फीसदी डीए , भारतीय सेवाओं के अफसरों को 31 फीसदी डीए और राज्य के कर्मचारियों हेतु सबसे कम 22 फीसदी डीए निर्धारित की गई है। वही राज्य के कर्मचारी भी लम्बे समय से केंद्र के सामान 34 फीसदी महंगाई भत्ते की मांग करते आ रहे है , लेकिन राज्य सरकार ने लंबित 17 फीसदी डीए में से मात्र 5 फीसदी डीए बढ़ाया है। इस तरह से राज्य के कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। 

31 फीसदी डीए के साथ एरियस भी - भारतीय सेवाओं के अफसरों के महंगाई भत्ता में जुलाई 2021 से बढ़ोतरी की गई है। इस तरह से उन्हें जुलाई 2021 से 28 से 31 फीसदी महंगाई भत्ता के साथ - साथ उक्त अवधि का एरियस भी दिया जाएगा। वही राज्य के कर्मचारियों को पिछले दो साल के बकाया डीए को अब दी गई है वह भी बगैर एरियस के। राज्य में कर्मचारियों के साथ हो रहे भेदभाव के खिलाफ कई कर्मचारी संगठन ने कड़ा विरोध जताते हुए 34 फीसदी डीए की मांग कर रहे है। 

डीए से सम्बंधित सभी आदेश यहाँ डाउनलोड करें 👇- 




Post a Comment

0 Comments