प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल,, देखें ग्रेड निर्धारण चार्ट View Primary And Middle School Grade Assesment Chart , End Line Assesment From April 16

प्राथमिक और मिडिल स्कूल एंडलाइन आकलन 16 अप्रैल से ,, देखें प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल ग्रेड निर्धारण चार्ट View Primary And Middle School Grade Assesment Chart , End Line Assesment From April 16 

a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश में प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल की वार्षिक परीक्षा / एंडलाइन आकलन 16 अप्रैल से शुरू हो रही है। बच्चों की प्रगति पत्रक में अंक के साथ - साथ ग्रेड को अंकित करना अनिवार्य रहता है। प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल के छात्रों के परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर ग्रेड निर्धारण चार्ट जारी कर दी गई है। नीचे दिए गए चार्ट अनुसार बच्चों के परीक्षा फल पंजी एवं प्रगति पत्रक का संधारण किया जा सकता है। 

देखें ग्रेड निर्धारण चार्ट - 


तीन आकलन और 5 मूल्यांकन होगा छात्रों का - स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा जारी शैक्षणिक कैलेण्डर एवं समय - समय में जारी दिशा निर्देश अनुसार इस सत्र में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का तीन आकलन बेसलाइन , मिडलाइन एवं एंडलाइन आकलन किया जाना है जिसमे से एंडलाइन आकलन परीक्षा ही बाकी है। वही इस सत्र में 5 इकाई मूल्यांकन भी किया गया है। 5 इकाई मूल्यांकन एवं तीन आकलन परीक्षाओं के अंकों को ग्रेड के माध्यम से अंकित किया जाना है। 

एंडलाइन आकलन परीक्षा 16 अप्रैल से - छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रायमरी स्कूल कक्षा 1 से 5 एवं मिडिल स्कूल कक्षा 6 से 8 वीं तक के कक्षाओं हेतु वार्षिक परीक्षा एंडलाइन परीक्षा हेतु समय सारिणी जारी हो गए है। जारी समय सारिणी अनुसार मिडिल स्कूल की परीक्षा 16 अप्रैल 2022 से शुरू होकर 29 अप्रैल 2022 तक चलेगी वही प्राथमिक स्कूल की परीक्षा 18 अप्रैल से शुरू होकर 27 अप्रैल 2022 तक चलेगी। 

परीक्षा समय सारिणी नीचे डाउनलोड करें 👇-


Post a Comment

0 Comments