अब एक सेशन में दो पूर्ण कालिक डिग्री की अनुमति , छात्रों को बड़ी राहत , देखें यूजीसी द्वारा जारी आदेश UGC Order Issued To Students Now Allowing Two Degrees
a2zkhabri.com न्यूज़ - छात्रों को एक साथ दो पूर्णकालिक डिग्री करने की अनुमति यूजीसी ने दे दी है। विश्वविद्यालय आयोग के चेयरमैन ने इसकी घोषणा कर दी है। घोषणा के पश्चात यूजीसी से आदेश भी जारी हो गए है। हालाँकि यह फिजिकल मोड में होगा और दोनों की टाइमिंग अलग - अलग होनी चाहिए। यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने ऐलान करते हुए बताया कि छात्र एक ही विश्वविद्यालय या विभिन्न विश्वविद्यालयों से एक साथ दो डिग्री कार्यक्रम कर सकते है।
डबल स्नातक की उठ रही थी मांगे - बहुत समय से स्टूडेंट्स डबल स्नातक की अनुमति अथवा नियम बनाने की मांग कर रहे थे। वही कई राज्यों में डबल स्नातक के मुद्दे पर कई विवाद भी होते आ रही थी। अब यूजीसी ने छात्रों के मांग के अनुरूप दो स्नातक डिग्री की अनुमति प्रदान कर दी है।
आदेश डाउनलोड करें 👇-
0 Comments