छत्तीसगढ़ में बिजली दर हुई महँगी , छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत् नियामक आयोग ने नई दरें की घोषित Electricity Becomes Expensive In Chhattisgarh , See New Rate List
a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश में घरेलु बिजली 10 पैसे प्रति यूनिट महँगी हो गई है। वहीँ स्टील उद्योग की दरों में 5 पैसे और अन्य सभी उपभोक्ताओं की दरों में 15 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी हो गई है। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत् नियामक आयोग के अध्यक्ष हेमंत वर्मा ने विद्युत् की नए टैरिफ की घोषणा बुधवार को की है। इस दौरान आयोग के सदस्य भी मौजूद थे। पावर जनरेशन , डिस्ट्रीब्यूशन एवं ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा अपने टैरिफ याचिका में प्रस्तुत आंकड़ों के आधार पर वर्ष 2022 - 23 के लिए 1004 करोड़ रूपये के राजस्व घाटे की आपूर्ति का प्रस्ताव दिया गया था।
इस तरह बढ़ेगा बिजली बिल का बोझ - घरेलु बिजली दर में प्रति यूनिट 10 पैसे की वृद्धि होने पर 100 यूनिट बिजली खपत होने पर 10 रु. 200 यूनिट बिजली की खपत होने पर 20 रु. इस तरह से प्रति 100 यूनिट के खपत पर 10 रु. बढ़ेंगे। आयोग के अध्यक्ष वर्मा ने बताया कि कंपनी द्वारा दिए गए राजस्व घाटे के आधार बिजली बिल में बढ़ोतरी की जाती तो 5.39 फीसदी बढ़ जाती लेकिन 1004 करोड़ के राजस्व घाटे को अमान्य करते हुए केवल 386 करोड़ के आधार पर बिजली बिल में 2.31 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।
नई घरेलु बिजली दर -
1 - 100 यूनिट - 3.70 रु. प्रति यूनिट
101 - 200 यूनिट - 3.90 रु. प्रति यूनिट
201 - 400 यूनिट - 5.30 रु. प्रति यूनिट
401 - 600 यूनिट - 6.30 रु. प्रति यूनिट
601 से अधिक ,,, 7.90 प्रति यूनिट
0 Comments