पदोन्नति प्रक्रिया शुरू ,, सहायक शिक्षक एवं शिक्षक एलबी संवर्ग की अंतरिम वरिष्ठता सूचि जारी , आगामी सुनवाई में हाईकोर्ट से स्टे हटना तय Promotion Update - Assistant Teachers And Teachers LB Cadre Interim Seniority List Release

हाईकोर्ट से स्टे हटते ही तत्काल होगी पदोन्नति , विभागीय प्रक्रिया पुनः शुरू , सहायक शिक्षक और शिक्षक एलबी संवर्ग की अंतरिम वरिष्ठता सूचि जारी Promotion Update - Assistant Teachers And Teachers LB Cadre Interim Seniority List Release 

a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश में एक बार फिर सहायक शिक्षक से उच्च वर्ग शिक्षक एवं प्राथमिक प्रधान पाठक तथा शिक्षक से मिडिल प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति की कार्यवाही पुनः शुरू हो गई है। आगामी 26 अप्रैल को हाईकोर्ट में पदोन्नति स्टे के सम्बन्ध में सुनवाई है। जिस बिंदु पर हाईकोर्ट ने स्टे दिया है उस बिंदु पर सरकार ने जवाब तैयार कर लिया है। विभाग के अधिकारीयों ने अगली सुनवाई में स्टे हटने की जानकारी दे रहे है। यही कारण है कि एक बार फिर शिक्षा विभाग के अधिकारी पदोन्नति प्रक्रिया की तैयारी पुनः शुरू कर रहे है। कई जिलों में सहायक शिक्षक एवं शिक्षक एलबी संवर्ग की अंतरिम वरिष्ठता सूचि जारी होने लगी है। 

अंतरिम वरिष्ठता सूचि पीडीएफ डाउनलोड करें  👇-

शिक्षक एलबी अंतरिम वरिष्ठता सूचि पीडीएफ यहाँ डाउनलोड करें। 

सहायक शिक्षक एलबी अंतरिम वरिष्ठता सूचि पीडीएफ यहाँ डाउनलोड करें। 

01 जनवरी 2022 की स्थिति में जारी की गई अंतरिम वरिष्ठता सूचि - कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर द्वारा जारी की गई सहायक शिक्षक एवं शिक्षक एलबी संवर्ग की अंतरिम वरिष्ठता सूचि का प्रकाशन 01 जनवरी 2022 की स्थिति में की गई है। वही पूर्व में 01 अप्रैल 2021 की स्थिति में शिक्षकों की अंतिम वरिष्ठता सूचि जारी की गई थी , जिसको संसोधित कर पुरे राज्य में 01 जनवरी 2022 की स्थिति में जारी किया जा रहा है। 

 दावा आपत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित - अंतरिम वरिष्ठता सूचि में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर अथवा आपत्ति होने पर सम्बंधित सहायक शिक्षक अथवा शिक्षक निर्धारित आवेदन के साथ निर्धारित तिथि तक विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अथवा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है। दावा आपत्ति करते समय सम्बंधित दस्तावेज को संलग्न करना न भूले अन्यथा दावा आपत्ति अमान्य हो जाएगा। 

हाई कोर्ट से स्टे हटने की पूरी संभावना - बिलासपुर हाईकोर्ट में आगामी 26 तारीख को सुनवाई होने वाली है। उक्त सम्ब्नध में दो - तीन सुनवाई पहले भी हो चूका है। हाईकोर्ट द्वारा मांगे गए जवाब सरकार द्वारा निर्धारित समय में प्रस्तुत नहीं करने के कारण स्टे की तिथि बढ़ती गई। वही अब विभागीय अधिकारीयों ने भी स बार सभी तैयारी पूर्ण कर लिए है। उम्मीद लगाया जा रहा है कि अगली सुनवाई में निश्चित ही स्टे हट जाएगी। 

स्टे हटते ही तत्काल होगी पदोन्नति - हाईकोर्ट से स्टे हटते ही तत्काल पदोन्नति की कार्यवाही पूरी होगी। यही कारण है कि स्टे हटने की पूरी सम्भवना के कारण एक बार फिर शिक्षा विभाग के अधिकारी पदोन्नति की कार्यवाही पुनः शुरू कर दिए है। जारी निर्देशानुसार कई संभागों में पात्र शिक्षकों के गोपनीय प्रतिवेदन सहित अन्य सभी जानकारी को उच्च कार्यालय द्वारा मंगाया जा रहा है। वही डबल स्नातक का मुद्दा भी अब साल्व हो गया है। शिक्षा विभाग के आदेशानुसार डबल स्नातक शिक्षकों को पदोन्नति में पूरा लाभ मिलेगा। 

Post a Comment

0 Comments