कर्मचारियों का जीपीएफ नम्बर जारी ,, अप्रैल माह का वेतन बनना शुरू GPF Number Of Employees Released , Salary For The Month Of April Started

कर्मचारियों का भविष्य निधि खाता संख्या जारी , अप्रैल माह का वेतन बनना शुरू GPF Number Of Employees Released , Salary For The Month Of April Started

a2zkhabri.com रायपुर - राज्य में पुरानी पेंशन बहाली के ऐलान के बाद कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि खाता संख्या जारी हो गई है। जीपीएफ खाता नम्बर जारी होते ही माह अप्रैल 2022 का वेतन बनना शुरू भी हो गई है। जीपीएफ नम्बर जारी नहीं होने और सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं होने के कारण इस माह देर से वेतन बनने की संभावना थी। हालाँकि विभागीय अधिकारीयों ने समय रहते सभी शासकीय कर्मचारियों के जीपीएफ नंबर जारो करते हुए सॉफ्टवेयर को भी अपडेट कर दिया है। 

ईकोशपोर्टल पर अपलोड हुए जीपीएफ नंबर - 2004 से और उसके बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन लागू होने के बाद अप्रैल से एनपीएस कटौती बंद करने व इसी माह से जीपीएफ कटौती से संशय के बादल छट गए है। पुरानी पेंशन की पात्रता रखने वाले सभी कर्मचारियों की जीपीएफ नम्बर ईकोशपोर्टल पर अपलोड कर दिए गए है। पुरानी पेंशन ऐलान के बाद धीरे - धीरे विभागीय प्रक्रिया बढ़ रही है। अप्रैल माह से जीपीएफ 12 फीसदी कटौती के बाद जीपीएफ खाता नम्बर हेतु भी विभागीय आदेश जारी हो गए है। 

कर्मचारी कोड ही होगा जीपीएफ नम्बर - विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार और ईकोशपोर्टल में प्रदर्शित हो रहे  जीपीएफ खाता नम्बर असल में कर्मचारी कोड ही है। कर्मचारी कोड के सामने में CGPF एड करके सामान्य भविष्य निधि खाता संख्या बनाई गई है। उदहारण यदि किसी कर्मचारी का कर्मचारी कोड 21200130000 है तो उस कर्मचारी का जीपीएफ नम्बर CGPF21200130000 होगा। कर्मचारी ईकोशपोर्टल पर जाकर अपना जीपीएफ खाता संख्या को देख सकते है। \

समय पर मिलेगा वेतन - कर्मचारियों के जीपीएफ नम्बर अलाट होते ही वेतन बनाने की प्रक्रिया भी अब शुरू हो गई है। कर्मचारी कोड को ही जीपीएफ नम्बर बनाने और ईकोशपोर्टल में अपलोड करने से किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आई यही कारण है कि अब वेतन भी 2 से 3 दिन में खाते मेंजमा हो जाएगी। वही जीपीएफ नम्बर जारी नहीं होने से वेतन में विलम्ब की खबर आ रही थी। लेकिन विभागीय अधिकारीयों ने इस पर तत्काल कार्य करते हुए जीपीएफ नम्बर एलॉट कर दिए। 

 कई डीडीओ भरवा रहे थे जीपीएफ फॉर्म - शासन से अधिकृत सूचना के बगैर कई डीडीओ अपने अधीनस्थ कर्मचारियों बाकायदा जीपीएफ फॉर्म भरवा रहे थे। जबकि शासन ने इसके लिए कोई निर्देश जारी नहीं की थी। वही अब मिली जानकारी के अनुसार किसी भी शिक्षक को जीपीएफ फॉर्म भरने की फिलहाल आवश्यकता नहीं है। बगैर फॉर्म भरे ही सभी कर्मचारियों के जीपीएफ नम्बर जारी हो गए है। जीपीएफ फॉर्म भरने के लिए पिछले कुछ दिनों से कर्मचारियों म आपा धापी मची हुई थी। वही कार्यालय में सभी जानकारी होने के बाद भी कर्मचारियों से सभी दस्तावेजों के फोटो कॉपी मंगवाया जा रहा था। अभी तक के जानकारी अनुसार अब कर्मचारियों को फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है। 

Post a Comment

0 Comments