GPF फॉर्म कैसे भरे , यहाँ देखें नमूना How To Fill GPF (General Provident Fund ) Form , See Sample Form

जीपीएफ क्या है,, ? जीपीएफ फार्म कैसे भरे , देखें सम्पूर्ण जानकारी यहाँ How To Fill GPF (General Provident Fund ) Form , See Sample Form 

a2zkhabri.com रायपुर - हेलो दोस्तों आप सभी का हमारे वेबसाइट - a2zkhabri.com पर पुनः स्वागत है। हम आप लोगो के लिए जीपीएफ से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए है। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के ऐलान के बाद 2004 या उसके बाद से नियुक्त सरकारी कर्मचारियों का जीपीएफ फॉर्म भरवाया जा रहा है। इस पोस्ट में आप जीपीएफ / सामान्य भविष्य निधि से सम्बंधित पूर्ण जानकारी का अध्ययन कर पाएंगे। सामान्य भविष्य निधि फॉर्म कैसे भरे , भरे हुए नमूना फॉर्म सहित अन्य सभी आवश्यक जानकारी यहाँ दी गई है। 

जीपीएफ / सामान्य भविष्य निधि खाता क्या है - जीपीएफ यानि सामान्य भविष्य निधि खाता यह सरकारी कर्मचारियों के लिए खोले जाना वाला खाता है। उक्त खाते में कर्मचारियों के सैलरी से नियमानुसार प्रति माह राशि कटौती करके जमा की जाती है। कर्मचारी चाहे तो अपनी इच्छा अनुसार उक्त खाते ने न्यूनतम कटौती राशि से अतिरिक्त और राशि कटवाकर जमा कर सकता है। फिलहाल कर्मचारियों के वेतन के 12 फीसदी राशि उक्त खाते में अनिवार्य रूप से जमा किया जाता है। उक्त खाते में सरकार फिलहाल 7.1 फीसदी की ब्याज दे रही है।  

जीपीएफ खाते में जमा राशि का भुगतान - जीपीएफ खाते में जमा राशि का एकमुश्त भुगतान रिटायरमेंट के बाद किया जाता है। यदि कर्मचारी चाहे तो उचित कारण दर्शाकर उक्त खाते में जमा राशि को कभी भी नियमानुसार आहरण कर सकता है। जीपीएफ खाते में नॉमिनी भी बनाया जाता है। ड्यूटी के दौरान या रिटायरमेंट के पहले  किसी कारणवश कर्मचारी की मृत्यु हो जाये तो उक्त खाते में जमा राशि का भुगतान नॉमिनी को कर दिया जाता है। जीपीएफ पर ब्याज दर समय - समय पर बदलती रहती है। 

जीपीएफ फॉर्म कैसे भरें - जीपीएफ फॉर्म भरते समय काफी सावधानी की आवश्यकता है। किसी भी प्रकार की गलती या काटछांट बिलकुल भी न करें -

,,, सबसे पहले माह का नाम लिखना है , जो अप्रैल 2022 से शुरू हो रही है। 

,,,Office Of The में अपने डीडीओ कार्यालय आहरण संवितरण का नाम लिखेंगे। 

,,,,अपने बैंक डिटेल खाता को लिखेंगे। 

,,,Name Of Fund में जीपीएफ / GPF लिखेंगे। 

1. सरल क्रमांक लिखेंगे। 

2. कर्मचारी का पूरा नाम 

3. कर्मचारी के पिता या पति के नाम लिखेंगे। 

4. जन्म तिथि लिखेंगे। 

5. सर्विस में आने की तिथि लिखेंगे। 

6. पद का नाम लिखेंगे। 

7 . मूलवेतन को भरें। 

8. मूलवेतन के 12 फीसदी राशि को भरे। 

9. अप्रैल 2022 भरेंगे। 

10 . रिमार्क में अकाउंट नम्बर लिखेंगे जिसमे हमें सैलरी मिलती है। 

 जीपीएफ फॉर्म , नॉमिनी फॉर्म यहाँ डाउनलोड करें। 

नॉमिनी नमूना फॉर्म यहाँ देखें। 

जीपीएफ अकाउंट ओपनिंग नमूना फॉर्म यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments