प्रदेश के 10 चौकी का थाना में उन्नयन , 414 पदों में भर्ती हेतु सेटअप जारी CG Police Recruitment / Bharti Notification Download
a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ शासन गृह पुलिस विभाग मंत्रालय राज्य शासन एतद द्वारा पुलिस मुख्यालय के प्रस्ताव अनुसार वित्तीय वर्ष 2021 - 22 के मुख्य बजट में प्रदेश के कई जिलों में स्थित 10 चौकी को थाना में उन्नयन की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। स्वीकृति के बाद पुलिस विभाग द्वारा 414 पदों का भर्ती सेटअप भी जारी हो गई है। जारी विज्ञप्ति अनुसार निरीक्षक , उप निरीक्षक , सहायक उप निरीक्षक , प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक के पदों में कुल 414 पदों में भर्ती होगी।
विभागीय विज्ञापन 👇-
निम्न चौकी का हुआ थाना में उन्नयन -
लवन जिला बलौदाबाजार
बलौदा जिला महासमुंद
पद्मनाभपुर जिला दुर्ग
चंदनु जिला बेमेतरा
जूटमिल जिला रायगढ़
हरदीबाजार जिला कोरबा
चिल्फी जिला मुंगेली
मणिपुर जिला सरगुजा
लोदाम जिला जशपुर
बकावंड जिला बस्तर
निम्न पदों में होगी भर्ती -
निरीक्षक
उप निरीक्षक
सहायक उप निरीक्षक
प्रधान आरक्षक
आरक्षक
कुलपद - 414
अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें -
0 Comments