CG शिक्षा विभाग ब्रेकिंग - 15 अप्रैल से बच्चों का स्कूल आना अनिवार्य नहीं ,, परीक्षा में बैठे या न बैठे अगली कक्षा में होंगे प्रमोट , डीपीआई से निर्देश जारी Instruction Issued From DPI , It Is Not Mandatory From Children To Come To School From 15 April

लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ से निर्देश जारी , 15 अप्रैल से बच्चों का स्कूल आना अनिवार्य नहीं , शिक्षकों उपस्थिति अनिवार्य , देखें आदेश Instruction Issued From DPI , It Is Not Mandatory From Children To Come To School From 15 April 

a2zkhabri.com रायपुर - छत्तसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय ने कक्षा 1 ली से 8 वीं तक के बच्चों के परीक्षा संचालन एवं उपस्थिति के सन्दर्भ में महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए है। जारी निर्देशानुसार बच्चों की 15 अप्रैल के बाद से स्कूल आना स्वैच्छिक होगा, पालक चाहे तो अपने पाल्य को स्कूल भेज सकता है। अर्थात बच्चों हेतु स्कूल आना अनिवार्य नहीं होगा वही शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। 

सभी बच्चे अगली कक्षा में होंगे प्रमोट - जारी आदेश एवं शिक्षा नीति के अनुसार कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को पिछली कक्षा में नहीं रोका जाता। उक्त नीति वर्तमान सत्र में भी लागु रहेगी। जहाँ स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा 16 एवं 18 अप्रैल से क्रमशः मिडिल स्कूल एवं प्राइमरी स्कूल की परीक्षा आयोजित किया जाना है। परीक्षा से ठीक पहले 15 अप्रैल से बच्चों का स्कूल आना स्वैच्छिक हो गया है। अतः बच्चे परीक्षा में बैठे या न बैठे अगले क्लास में प्रमोट करना अनिवार्य है। 

डीपीआई द्वारा जारी आदेश डाउनलोड करें - 

Post a Comment

0 Comments