01 अप्रैल से मॉर्निंग स्कूल के निर्देश जारी , देखें आदेश School In The Morning From April 01 , Order Issued
a2zkhabri.com न्यूज़ - प्रदेश में पड़ रहे भीषण गर्मी के कारण जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली ने एक अप्रैल 2022 से सुबह स्कूल लगाने के निर्देश जारी कर दिए है। ज्ञात हो कि प्रदेश में माह मार्च से ही तापमान 40 से 42 डिग्री पहुँच गई है , जिस कारण से सुबह 10 बजे से ही गर्मी और लू पड़ने लगती है। भीषण गर्मी के चलते कई शिक्षक संगठन सुबह स्कूल लगाने का मांग कर रहे थे , आज जिला शिक्षा अधिकारी ने 01 अप्रैल 2022 से मार्निंग स्कूल लगाने के निर्देश जारी कर दिए है।
देखें आदेश 👇-
1. एक पाली में संचालित समस्त प्राथमिक / पूर्व माध्यमिक / हाई / हायर सेकेंडरी स्कूल सोमवार से शनिवार प्रातः 7:30 बजे से 11:30 बजे तक।
2. ऐसी शालाएं जहाँ कक्षाएं दो पाली में संचालित होती है , वहां प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाएं प्रातः 7:30 बजे से 11:30 बजे तक। एवं हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल 11:30 से 4:30 बजे तक संचालित होगी।
3. स्थानीय परीक्षा कक्षा 9 वीं एवं 11 वीं प्रातः 8 से 11 तक संचालित होगी।
आदेश डाउनलोड करें 👇-
0 Comments