प्रदेश के महाविद्यालयों में चौकीदार के 127 पदों में नियमित एवं स्वच्छक के 141 पदों में भर्ती Recruitment Of Watchmen And Sanitation In Government Colleges Of The State

छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय ने जारी किया चौकीदार एवं स्वच्छक के 268 पदों की भर्ती पद सेटअप ,, Recruitment Of Watchmen And Sanitation In Government Colleges Of The State 

a2zkhabri.com रायपुर - सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 5 वीं , 8 वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के पास प्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों में चौकीदार के पदों में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। साथ ही चौकीदार के 127 पदों के साथ - साथ स्वच्छक के 141 पदों में भी भर्ती होगी। छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार चौकीदार एवं स्वच्छक के कुल 268 पदों में भर्ती होगी। अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन कर सकते है। 

पद विवरण - 

     चौकीदार - 127 

     स्वच्छक - 141 

     कुलपद - 268 

वेतनमान - चौकीदार वेतन मेट्रिक्स लेवल - 01 से भुगतान होगा एवं स्वच्छक का कलेक्टर दर से भुगतान होगा। 

विभागीय विज्ञापन नीचे डाउनलोड करें 👇- 










Post a Comment

0 Comments