बीएससी नर्सिंग में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन जारी CG BSC Nursing Apply Online Application 2022 Detail Notification

बीएससी नर्सिंग में प्रवेश हेतु अधिसूचना जारी , जल्द करें ऑनलाइन आवेदन CG BSC Nursing Apply Online Application 2022 Detail Notification 

a2zkhabri.com रायपुर - संचालनालय चिकित्सा शिक्षा रायपुर वर्ष 2021 बीएससी नर्सिंग (bsc nursing ) में प्रवेश हेतु अधिसूचना जारी हो गई है। प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी दिए गए निर्देशानुसार 02 फरवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। छत्तीसगढ़ नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रवेश नियम 2019 संचालनालय चिकित्सा शिक्षा की वेबसाइट www.cgdme.co.in पर उपलब्ध है साथ ही नीचे दिए लिंक से भी डायरेक्ट डाउनलोड कर अध्ययन कर सकते है। काउंसलिंग सहित अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दिए गए विभागीय वेबसाइट पर नियमित विजिट करते रहे। 

अधिसूचना सहित राजपत्र में प्रकशित भर्ती नियम नीचे डाउनलोड कर अध्ययन करें 👇- 

अधिसूचना सहित राजपत्र में प्रकशित भर्ती नियम यहाँ डाउनलोड करें -

अन्य जानकारियां 👇- 

सहायक शिक्षक भर्ती नई पूरक सूचि जारी , देखें कहाँ मिला पदस्थापना। 

चपरासी , सहायक ग्रेड सहित अन्य पदों में नियमित भर्ती। 

छत्तीसगढ़ सरकारी राशन दूकान संचालन हेतु करें आवेदन। 

Post a Comment

0 Comments