26 अप्रैल से 10 वीं , 12 वीं बोर्ड परीक्षाएं 10th , 12th CBSE Board Exam From 26 April

ऑफलाइन मोड़ यानि स्कूल में जाकर देनी होगी 10 वीं, 12 की बोर्ड परीक्षाएं , 26 अप्रैल से शुरू होगी परीक्षा 10th , 12th CBSE Board Exam From 26 April 

a2zkhabri.com न्यूज़ - केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई की 10 वीं और 12 वीं के लिए सत्र 2021 - 22 की टर्म - 2 की परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होगी। परीक्षाएं ऑफलाइन माध्यम यानी स्कूल में होगी। एक पेपर के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। प्रश्न पत्र का स्वरुप सीबीएसई के द्वारा जारी सेम्पल पेपर के जैसा ही होगा। 

ब्रेकिंग- छत्तीसगढ़ 100 फीसदी छात्रों के साथ स्कूल खोलने निर्देश जारी। 

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि इस परीक्षा में लगभग 20 लाख छात्र , छात्राएं शामिल होंगे। बोर्ड बहुत जल्द परीक्षा केंद्र आबंटित करेगी। परीक्षा के तारीखों का विस्तृत विवरण सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही जारी कर दी जाएगी। 

ब्रेकिंग- सहायक शिक्षक से उच्च वर्ग शिक्षक पदोन्नति सूचि यहाँ देखें। 

उल्लेखनीय है कि सीबीएसई ने सत्र 2021 - 22 के लिए परीक्षा को टर्म - 1 और टर्म - 2 में बांटा था। 50 फीसदी पाठ्यक्रम की बहुविकल्पीय परीक्षा टर्म - 1 में हो चूका है। शेष 50 फीसदी पाठ्यक्रम की परीक्षा टर्म - 2 में होगी। 

ब्रेकिंग - 150 सहायक शिक्षक बने बड़े गुरूजी , देखें सूचि। 

कक्षा 10 वीं 12 वीं बोर्ड परीक्षा सेम्पल पेपर जारी - केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई टर्म - 2 कक्षा 10 और 12 बोर्ड के सेम्पल पेपर्स और मार्किंग स्कीम जारी कर दी है। छात्र 10 वीं , 12 वीं टर्म - 2 परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन सेम्पल पेपर्स की मदद ले सकते है। इनसे परीक्षा पैटर्न और सवालों को समझने में मदद मिलेगी। छात्र सीबीएसई की अधिकृत वेबसाइट सीबीएसईएकेडमिक डाट एनआईसी पर जाकर अथवा नीचे दिए लिंक से डायरेक्ट सैम्पल पेपर चेक और डाउनलोड कर सकते है। 

सेम्पल पेपर डाउनलोड करें -

कक्षा 10 वीं टर्म - 2 सेम्पल पेपर डाउनलोड यहाँ करें। 

कक्षा 12 वीं टर्म - 2 सेम्पल पेपर यहाँ डाउनलोड करें। 

02 मार्च से शुरू होगी छत्तीसगढ़ 10 वीं , 12 वीं बोर्ड परीक्षा - छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर ने कक्षा 10 वीं , 12 वीं बोर्ड परीक्षा 2022 की परीक्षा समय सारिणी जारी कर दी है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी समय सारिणी अनुसार कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा 02 मार्च से 30 मार्च तक वही कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा 03 मार्च से शुरू होकर 23 मार्च 2022 तक चलेगी। समय सारिणी कक्षा 10 वीं , 12 वीं नीचे डाउनलोड करें। 



Post a Comment

1 Comments

Emoji
(y)
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
:>)
(o)
:p
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
x-)
(k)