प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति सूचि जारी , 150 सहायक शिक्षक बने प्राथमिक प्रधान पाठक CG Assistant Teachers Primary Head Master Promotion List Download
a2zkhabri.com उत्तर बस्तर - प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत पदोन्नति प्रक्रिया जारी है। सहायक शिक्षकों को प्राथमिक प्रधान पाठक और उच्च वर्ग शिक्षक के पदों में पदोन्नति हो रही है वही शिक्षक एलबी संवर्ग प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति हो रही है। कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी उत्तर बस्तर (कांकेर ) ने आज प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति पाने वाले शिक्षकों की सूचि जारी कर दी है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी लिस्ट की पीडीएफ कॉपी को नीचे डाउनलोड कर अध्ययन कर सकते है।
ब्रेकिंग- कई जिलायों के बदले जिला शिक्षा अधिकारी।
क्या होगा नया वेतनमान - जारी पदोन्नति सूचि अनुसार प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति प्राप्त करने वाले शिक्षकों को सातवें वेतनमान के वेतन मैट्रिक्स लेवल 8 के तहत वेतनमान - 9300 - 34800 एवं 4200 ग्रेड वेतन एवं नियमानुसार दिए जाने वाले सभी भत्तों का भुगतान किया जायेगा।
पदोन्नति सूचि ( पीडीएफ ) डाउनलोड करें -
पीडीएफ सूचि नीचे डाउनलोड करें👇 -
0 Comments