छ.ग. कक्षा 1 ली से 12 वीं तक 100 फीसदी छात्रों के साथ स्कूल खोलने निर्देश जारी Instructions Issued To Open Schools With 100% Students From Class 1 To 12

कक्षा 1 से 12 तक समस्त शासकीय , अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त विद्यालयों को 100 फीसदी छात्रों के साथ निम्न निर्देशों  तहत खोलने निर्देश जारी Instructions Issued To Open Schools With 100% Students From Class 1 To 12 

a2zkhabri.com बालोद - प्रदेश में कोरोना महामारी की रफ़्तार कम होने के कारण और संक्रमण दर में कमी आने के कारण एक बार फिर अब प्रदेश के स्कूलों को शतप्रतिशत छात्रों के साथ खोला जा रहा है। ज्ञात हो कि राज्य शासन ने 5 प्रतिशत से अधिक कोरोना संक्रमण का फैलाव होने पर कलेक्टर को फैसला लेने का अधिकार दिए थे। कार्यालय जिला कलेक्टर बालोद द्वारा जिला के अंतर्गत कोरोना संक्रमण के दर में कमी आने पर समस्त शासकीय, अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त विद्यालयों कक्षा 1 से 12 तक को शर्तों के साथ खोलने की आदेश जारी कर दिए है। आदेश की कॉपी नीचे डाउनलोड करें। 

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश - 

निम्न शर्तों के तहत खोलने होंगे स्कूल - 

1. शाला भवन को सेनेटाइज किया जाए। 

2. यदि किसी विद्यार्थी को सर्दी , जुकाम , बुखार अथवा कोरोना के कोई लक्षण दिखाई दे तो ऐसे छात्रों को कक्षा में न बैठने दिया जाये तत्काल कोरोना जाँच की सलाह दिया जाए। 

3. सम्पूर्ण शाला परिसर एवं पानी टंकी की साफ़ सफाई किया जाए। 

ब्रेकिंग - 150 सहायक शिक्षक बने प्राथमिक प्रधान पाठक। 

4. सभी शिक्षक और विद्यार्थी मास्क पहनकर स्कूल आये। 

5. विद्यार्थियों को निश्चित दुरी में बैठने की व्यवस्था किया जाए। 

6. शाला  में पर्याप्त मात्रा में साबुन और सेनेटाइजर की व्यस्था किया जाए। 

7. संस्था प्रमुख यह ध्यान दे तथा व्यवस्था करे  प्रवेश द्वार हाथ धोने  व्यवस्था और सेनेटाइजर हो। 

आदेश की कॉपी देखिए -


Post a Comment

0 Comments