शिक्षा अधिकारी ने जारी किये विषयवार रिक्त पदों की जानकारी , देखें किस विषय में कितना पद है रिक्त Subject Wise Vacancies List Released , See How Many Posts Will Be Promoted
a2zkhabri.com दुर्ग - कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी धमधा जिला दुर्ग ने सहायक शिक्षक एलबी से उच्च वर्ग शिक्षक के पदों में पदोन्नति हेतु विषयवार रिक्त पदों की सूचि जारी कर दी है। उक्त पदों में ऐसे सहायक शिक्षक जिनका 01 जुलाई 2018 के स्थिति में संविलियन हुआ हो और वरिष्ठता क्रम में उनका नाम उक्त पदों के अनुसार ऊपरी क्रम में आ रहा हो ऐसे शिक्षकों का पदोन्नति प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी को भेज दी गई है।
शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश डाउनलोड करें 👇-
कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी धमधा जिला दुर्ग द्वारा जारी आदेशानुसार - जिला शिक्षा अधिकारी के पत्र क्रमांक / 14126 / दुर्ग दिनांक 15.12.2021 एवं संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग के पत्र क्रमांक / 3792 / दुर्ग दिनांक 14.12.2021 के अंतर्गत पात्रता रखने वाले सहायक शिक्षक एलबी से उच्च वर्ग शिक्षक के पद पर विषयवार इसे सहायक शिक्षक ( एलबी ) स्नातक / स्नातकोत्तर / प्रशिक्षित ई संवर्ग जिनका संविलियन 01.07.2018 को हुआ है। उनका पदोन्नति प्रस्ताव विषयवार निर्धारित प्रारूप में तैयार कर सॉफ्ट एवं हार्ड कॉपी में जिला शिक्षा अधिकारी को प्रेषित की गई है।
देखें विषयवार रिक्त पद -
अंग्रेजी - 16
हिंदी - 35
सामाजिक विज्ञान - 310
जीव विज्ञान - 61
संस्कृत - 07
गणित 49
आदेश डाउनलोड करें 👇-
31 जनवरी तक होगी पदोन्नति - स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक शिक्षक की मिडिल स्कूल प्रधान पाठक, उच्च वर्ग शिक्षक एवं प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति होना है। जारी आदेशानुसार सभी विकास खंड , जिला और संभाग स्तर में वरिष्ठता सूचि का संधारण किया जा रहा है। बहुत जल्द सभी जगह अंतिम वरिष्ठता सूचि जारी होने वाली है।
0 Comments