सहायक शिक्षकों ने माह दिसम्बर के 13 कार्यदिवस का वेतन लेने से किया इंकार , वेतन देना है तो पुरे माह का वेतन दीजिये Assistant teachers Refused To Take 13 Days Salary
a2zkhabri.com बलौदाबाजार - सहायक शिक्षकों के द्वारा दिसम्बर माह में किया गया 18 दिनों के आंदोलन के कारण माह दिसम्बर 2021 का वेतन भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है। कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार - भाटापारा द्वारा माह दिसम्बर 2021 के 13 कार्यदिवस का वेतन भुगतान करने आदेश जारी किया है। उक्त आदेश के जारी होते ही कई शिक्षकों ने सोशल मिडिया के माध्यम से विरोध शुरू कर दिया था। उन्होंने सरकार से मांग किया था की वेतन देना है तो पुरे माह का दीजिये , हमें 13 दिन का वेतन नहीं चाहिए।
देखें ज्ञापन 👇 -
वेतन का इंतज़ार हो गया लम्बा - सहायक शिक्षकों को उम्मीद थी कि आंदोलन समाप्त होते ही वेतन मिल जायेगा। लेकिन वेतन का इंतज़ार करते हुए लगभग एक माह बीत गया लेकिन इंतज़ार ख़त्म नहीं हुआ। पूर्व में पदाधिकारियों के द्वारा दिए गए जानकारी अनुसार वेतन भुगतान फ़ाइल पर माननीय शिक्षा मंत्री महोदय के दस्तखत हो गए है , लेकिन फ़ाइल को विभागीय अधिकारी डीपीआई में रोक कर रख दिए है। यही कारण है कि सहायक शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है।
0 Comments