स्कूलों में कोरोना संकट,, समग्र शिक्षा छ.ग. ने जारी किया नया आदेश , प्रदेश के स्कूलों में लटकेंगे ताले Corona Crisis In Schools Samagra Shiksha Issued A New Order

राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा से सभी स्कूलों हेतु कोरोना के मद्देनजर नए निर्देश जारी , प्रदेश के सभी स्कूल बंद होने के कगार पर Corona Crisis In Schools Samagra Shiksha Issued A New Order 

a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश में बढ़ते कोरोना के कारण एक बार फिर प्रदेश भर के स्कूलों , कालेजों में ताला लटकने की नौबत आ गई है। यही कारण है कि राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ द्वारा कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए आवश्यक तैयारियां करने समस्त जिला शिक्षा अधिकारी छत्तीसगढ़, समस्त डाइट प्राचार्य छत्तीसगढ़ , जिला मिशन समन्वयक छत्तीसगढ़ को निर्देश देकर स्कूलों में आवश्यक तैयारी कराने कहा है। ज्ञात हो कि प्रदेश में जिस रफ़्तार से कोरोना बढ़ रहे है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश के सभी स्कूलों में बहुत जल्द पूर्ण तालाबंदी होगी। 

राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा जारी निर्देश डाउनलोड करें 👇- 

राज्य परियोजना कार्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा जारी आदेशानुसार - राज्य के विभिन्न जिलों में कोरोना संक्रमण दर  में रखते हुए शीघ्र निम्नलिखित बिंदुओं पर आवश्यक तैयारियां की जानी है - 

1. अपने विद्यार्थियों के पालकों के मोबाइल नम्बर लेते हुए कक्षा वार व्हाट्सप्प ग्रुप बनायें। 

2. जिन पालकों के पास की पैड वाली मोबाइल है उन्हें नियमित मेसेज भेजने की व्यवस्था करें। 

3. बच्चों के घर में अभ्यास पुस्तिका उपलब्ध कराते हुए उन्हें अभ्यास  करने की जानकारी देवें। 

4. बच्चों का सीखना निरंतर जारी रहे इस हेतु नवाचारी तरीके अपनाने का माहौल बनाये। 

5. माताओं को प्रशिक्षित करें व अंगना में शिक्षा कार्यक्रम का संचालन कराएं। 

6. बच्चो एवं पलकों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाए और जागरूकता फैलाएं। 

7. शिक्षक भी अपने कौशलों को निखारने ऑनलाइन सभी प्रशिक्षण को प्राप्त करें। 

8. मोहल्ला क्लास हेतु योग्य इच्छुक व्यक्ति की पहचान कर बच्चों के अध्यापन में सेवा लेवें। 

9. बच्चों को विभिन्न स्थानीय कामगारों के  कौशलों को सिखने में मदद करें। 

10. बच्चों के सिखने रहने हेतु ऑनलाइन कक्षाएं , ऑनलाइन सामग्री का उपयोग नियमित जारी रखें। 

आदेश को डाउनलोड नीचे करें 👇- 


Post a Comment

0 Comments