छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग का आदेश जारी , कालेजों के एग्जाम होंगे ऑनलाइन Colleges Exams Will Be Online , Order Issued
a2zkhabri.com रायपुर - कोरोना महामारी के चलते इस सत्र कालेजों के एग्जाम ऑनलाइन लिए जायेंगे वही कालेजों में छात्रों की उपस्थिति पर भी आगामी आदेश तक प्रतिबन्ध लगा दी गई है। छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन द्वारा जारी आदेशानुसार कोविड - 19 की महामारी के संक्रमण को देखते हुए राज्य शासन, प्रदेश के राजकीय / निजी विश्वविद्यालयों एवं शासकीय / अशासकीय महाविद्यालयों में शिक्षा सत्र 2021 - 22 में अध्यापन एवं अध्ययन तथा परीक्षाओं के सम्बन्ध में निम्नानुसार आदेश प्रसारित किये गए है।
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश डाउनलोड करें 👇-
1. विद्यार्थियों की भौतिक उपस्थिति तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित करते हुए समस्त कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन पद्धति से सुनिश्चित किया जाए।
2. शैक्षणिक / अशैक्षणिक अमले को एक तिहाई रोस्टर पद्धति से उपस्थित रहने का निर्देश जारी किया जावे।
3. रोस्टर ड्यूटी वाले दिवसों पर शैक्षणिक अमले द्वारा शिक्षण कार्य महाविद्यालय से एवं शेष दिवसों में निवास से ही ऑनलाइन अध्यापन कार्य महाविद्यालय समय सारिणी अनुसार नियत समय पर लिया जाए। इसी प्रकार महाविद्यालय के गैर शैक्षणिक कार्य रोस्टर ड्यूटी अनुसार उपस्थित कर्मचारियों द्वारा महाविद्यालय में उपस्थित होकर किया जावेगा। किन्तु शेष दिवसों को समस्त कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम के तहत दूरभाष , ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत सहयोग करेंगे।
5. किसी भी स्थिति में अधिकारी / कर्मचारी द्वारा अवकाश स्वीकृति कराएं बिना तथा सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना मुख्यालय तयाग नहीं किया जाएगा।
आदेश डाउनलोड करें👇 -
0 Comments