कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव , सहायक शिक्षक एलबी अनंतिम वरिष्ठता सूचि जारी Assistant Teachers LB Final Seniority List Release
a2zkhabri.com रायपुर / राजनांदगांव - कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर / राजनांदगांव द्वारा 01 .04.2021 की स्थिति में अनंतिम वरिष्ठता सूचि जारी कर दी गई है। सूचि को आप सीधे नीचे डाउनलोड कर सकते है। कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव द्वारा जारी आदेशानुसार उक्त सूचि में यदि किसी सहायक शिक्षक का नाम छूट गया हो, सुधार एवं नाम जोड़ने का प्रस्ताव 14 जनवरी 2022 तक हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी में लिपिक हस्ते जमा करने निर्देश दिया गया है। रायपुर और राजनांदगांव अनंतिम वरिष्ठता सूचि नीचे डाउनलोड कर सकते है।
आदेश / अनंतिम वरिष्ठता सूचि डाउनलोड करें 👇-
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव द्वारा जारी आदेशानुसार 01.04.21 की स्थिति में सहायक शिक्षक एलबी का अंतरिम वरिष्ठता सूचि का प्रकाशन किया है। जिसे आपके ओर प्रेषित किया जा रहा है। सम्बंधित सहायक शिक्षक एलबी को उक्त अंतरिम सूचि से अवगत करावें एवं उक्त वरिष्ठता सूचि में किसी का नाम छूट गया हो , सुधार एवं नाम जोड़ने का प्रस्ताव पूर्व निर्धारित प्रपत्र में तैयार कर दिनांक 14.01.22 तक सम्बंधित कक्ष लिपिक के हस्ते हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी कृति देव 010 में तैयार कर इस कार्यालय के स्थापना कक्ष - 03 में प्रस्तुत करें।
आदेश देखें -
अनंतिम वरिष्ठता सूचि डाउनलोड करें👇 -
सहायक शिक्षक ( एलबी ) अनंतिम वरिष्ठता सूचि ई संवर्ग यहाँ देखें।
सहायक शिक्षक एलबी अनंतिम वरिष्ठता सूचि टी संवर्ग यहाँ देखें।
0 Comments