कांस्टेबल के 2788 पदों में भर्ती , देखें विभागीय विज्ञापन BSF Constable Vacancy Notification 2022

सीमा सुरक्षा बल , कांस्टेबल के 2788 पदों में भर्ती विज्ञापन जारी BSF Constable Bharti 2022 / BSF Vacancy Notification 2022 

a2zkhabri.com न्यूज़ - सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास सीमा सुरक्षा बल / बीएसएफ के अंतर्गत कांस्टेबल के पदों में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। यदि आप बीएसएफ के अंतर्गत कांस्टेबल के पदों में नौकरी हेतु आवेदन करने के इच्छुक है तो कृपया विभाग द्वारा नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अच्छे से अध्ययन करें। आवेदन करने से पहले उक्त पदों में भर्ती से सम्बंधित सभी अर्हताओं सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ें और अर्हता होने पर ही उक्त पदों में नौकरी हेतु आवेदन करें। 

विभागीय विज्ञापन 👇-

निम्न पदों में होगी भर्ती - 

     बार्डर सेक्युरिटी फ़ोर्स / बीएसएफ (कांस्टेबल )

     कुलपद - 2788

आवेदन की तिथि - 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 16 जनवरी 2022 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 01 मार्च 2022 तक। 

आवेदकों की आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 23 वर्ष निर्धारित है। आयु में नियमानुसार छूट की पात्रता होगी। अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें। 

आवेदन शुल्क - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा - 

     सामान्य - वर्ग - 100 रु.

     अन्य पिछड़ा वर्ग - 100 रु.

     अनु. जाति - निःशुल्क 

     अनु. जनजाति - निःशुल्क 

     महिला अभ्यर्थी - निःशुल्क 

उक्त आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन नेटबैंकिंग, क्रेडिट , डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है। 

शैक्षणिक योग्यता - उक्त पदों में नौकरी करने वाले अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त संस्था से 10 वीं उत्तीर्ण अथवा समकक्ष योग्यता होने चाहिए। अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें। 

ऑनलाइन आवेदन -  आवेदकों को विभागीय वेबसाइट - www.bsf.gov.gov.in पर जाकर दिए गए निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अथवा नीचे दिए लिंक से सीधे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। 

ऑनलाइन आवेदन यहाँ से करें। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें। 

विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments