कोरोना के बढ़ते रफ़्तार से पाबन्दी के आसार , 10 प्रतिशत से ऊपर पहुंचा संक्रमण दर Corona Uncountable In 27 Districts , 3 Years Old Children Also In The Grip Of Omicron
a2zkhabri.com न्यूज़ - कोरोना संक्रमण एक बार फिर से बेकाबू हो रहा है। आलम यह है कि 10 राज्यों के 27 जिलों में पिछले दो सप्ताह में संक्रमण दर में एकाएक भारी उछाल आया है। कई जिले तो ऐसे है जहाँ पर संक्रमण दर 10 प्रतिशत से भी ऊपर पहुँच गई है। वही अन्य जिलों में 5 से 10 फीसदी के बीच में है। संक्रमण के बढ़ते रप्तार के कारण कई राज्यों में अब बड़ी सभाओं में प्रतिबन्ध लगा दी गई है। वही केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिखकर सर्तक रहने और आवश्यक सावधानी बरतने हेतु दिशा निर्देश जारी किए है।
छत्तीसगढ़ में 40 नए संक्रमित - शनिवार को प्रदेश के 10 जिलों में 0.19 प्रतिशत की दर से 40 नए कोरोना से संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। इनमे रायगढ़ जिले से ही 19 पॉजिटिव है। रायगढ़ में एकाएक कोरोना विस्फोट हुआ है। इसमें से अधिकांश लोग ग्रामीण क्षेत्र से बताए जा रहे है। एकाएक पॉजिटिव केस में वृद्धि होने के कारण यहाँ पॉजिटिव मरोजों की संख्या भी 54 हो गई है। शनिवार को रायगढ़ के अलावा दुर्ग से 5, बिलासपुर से 4 , बालोद और बस्तर से 3 - 3 , बलौदबाज़ार से 2, राजनांदगांव, कोरिया, जांजगीर चाम्पा , कांकेर से 1 - 1 केस मिले है। बाकी 18 जिलों में शनिवार को एक भी मरीज नहीं मिले। 34 मरीजों के रिकवर होने के बाद राज्य में सक्रीय मरीजों की संख्या 374 हो गई है।
133 करोड़ को लगी वैक्सीन- देश में कोरोना महामारी से बचाने के लिए अब तक 133 करोड़ डोज लगाईं जा चुकी है। भारत में पिछले 24 घंटे में 7992 नए मरीजों की पहचान की गई है। वही इस महामारी को 9265 मरीजों ने मात देकर स्वास्थ्य भी हुए है। वही दुखद खबर यह रही कि 39 संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। देश में सक्रीय मामले की संख्या 93277 हो गई है। बीते 559 दिनों में यह सक्रिय मरीज की संख्या सबसे कम है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय से प्राप्त जानकारी अनुसार अब तक 133 करोड़ डोज लगाईं गई है।
0 Comments