बिग ब्रेकिंग - पदोन्नति प्रक्रिया प्रारम्भ ,,,डीपीआई ने मंगाई रिक्त पदों की जानकारी Promotion Process Started , DPI Invited Information About Vacant

लोक शिक्षण संचालनालय का पत्र जारी ,, खाली पदों की मांगी जानकारी ,, सहायक शिक्षकों की होगी पदोन्नति Promotion Process Started , DPI Invited Information About Vacant 

a2zkhabri.com रायपुर - 22 नवम्बर के केबिनेट मीटिंग में लिए गए फैसला अनुसार डीपीआई ने अब शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया शुरू कर दी है। लोक शिक्षण संचालनालय ने समस्त शिक्षा संभाग संयुक्त संचालक को रिक्त पदों की जानकारी उपलब्ध कराने पत्र जारी कर दिया है। ज्ञात हो कि 22 नवम्बर को केबिनेट बैठक में लिए गए फैसले अनुसार सहायक शिक्षकों की प्राथमिक प्रधान पाठक , मिडिल स्कूल शिक्षक सहित मिडिल स्कूल प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति होगी। 

डीपीआई द्वारा जारी आदेश डाउनलोड करें 👇- 

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी आदेशानुसार मुख्यमंत्री की विभागीय समीक्षा बैठक प्रस्तावित है। अतः प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला , शिक्षक , प्रधान पाठक प्राथमिक शाला , सहायक शिक्षक के रिक्त , कार्यरत एवं स्वीकृत पदों की जानकारी अविलम्ब उपलब्ध कराने निर्देश दिए है। ज्ञात हो की केबिनेट बैठक में ली गए निर्णय अनुसार सहायक शिक्षकों को उक्त पदों में पदोन्नति देना है। 

डीपीआई द्वारा जारी लेटर देखें -


Post a Comment

0 Comments