ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक(महिला एवं पुरुष ) , ड्रेसर ग्रेड - 01एवं 02 , फार्मासिस्ट ग्रेड - 02, लैब असिस्टेंट एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के नियमित पदों में भर्ती विज्ञापन जारी CG Health Department Regular Jobs Notification

कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, ड्रेसर ग्रेड - 01एवं 02  , फार्मासिस्ट ग्रेड - 02, लैब असिस्टेंट एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के नियमित पदों में भर्ती विज्ञापन Vishesh Kanishtha Karmchari Chayan Board Bharti 2021 - 22 / CG Health Department Regular Jobs Notification 2021 - 22 

a2zkhabri.com जगदलपुर - स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, ड्रेसर ग्रेड - 01एवं 02  , फार्मासिस्ट ग्रेड - 02, लैब असिस्टेंट , डार्करूम असिस्टेंट एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड उक्त पदों में भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। यदि आप भी उक्त पदों में आवेदन करने के इच्छुक है तो नीचे विभागीय विज्ञापन को देखें। 

विभागीय विज्ञापन - 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी उक्त पदों में भर्ती विज्ञापन अनुसार 25 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए है। यदि आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में है और 8 वीं , 10 वीं उत्तीर्ण है तो कृपया उक्त पदों जल्द ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदक अपना आवेदन पत्र कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर के विभागीय वेबसाइट - www.jssbbastar.cgstate.gov.in पर निर्देशानुसार कर सकते है। 

कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति डाउनलोड करें - 

विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर संभाग , जगदलपुर द्वारा फार्मासिस्ट ग्रेड 02, ग्रामीण स्वस्रहय संयोजक महिला एवं पुरुष , ड्रेसर ग्रेड 01 भर्ती परीक्षा 2021 दिनांक 19 दिसम्बर 2021 को आयोजित की जाएगी एवं लैब असिस्टेंट ड्रेसर ग्रेड - 02 , डार्क रूम असिस्टेंट , एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु अभ्यर्थीयंलें आवेदन विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड , बस्तर की वेबसाइट - www.jssbbastar.cgstate.gov.in पर निम्नानुसार कर सकते है - 

परीक्षा एवं आवेदन तिथियां - 

परीक्षा की तिथि - 19 दिसम्बर 2021 

परीक्षा का समय - पूर्वान्ह 11:45 से 2;00 बजे तक 

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि - 25 अक्टूबर 2021 से 

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि - 15 नवम्बर 2021 

ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार की तिथि - 16 नवम्बर से 20 नवम्बर 2021 तक। 

प्रवेश पत्र बोर्ड के वेबसाइट पर अपलोड होने की तिथि - 12 दिसम्बर 

परीक्षा केंद्र - 07 जिला मुख्यालयों में 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विभागीय प्रेस विज्ञप्ति को देखें - 

विभागीय वेबसाइट - www.jssbbastar.cgstate.gov.in

Post a Comment

0 Comments