छ. ग. व्यापम पीईटी , पीपीएचटी रिजल्ट जारी CG Vyapam PET , PPHT Result Release

छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आयोजित पीईटी एवं पीपीएचटी एंट्रेंस एग्जाम परीक्षा परिणाम जारी CG Vyapam PET , PPHT Entrance Exam Result Release 2021

a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित पीईटी एवं पीपीएचटी प्रवेश परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल विभागीय वेबसाइट पर जाकर अथवा इसी पोस्ट  दी गई रिजल्ट देखने के डायरेक्ट लिंक से आसानी से देख सकते है। 

इसे भी देखें -- छत्तीसगढ़ पटवारी भर्ती सिलेबस यहाँ देखें। 

पीईटी , पीपीएचटी रिजल्ट देखें - 

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के द्वारा 08 सितम्बर 2021 को दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई थी। प्रथम पाली में पीईटी परीक्षा प्रातः 09 से 12:15 तक तथा द्वितीय पाली में पीपीएचटी प्रवेश परीक्षा अपरान्ह 2 से 5:15 तक आयोजित की गई थी। उक्त परीक्षा के मॉडल अंसार जारी के कर दावा आपत्ति के निराकरण करने के बाद आज अंतिम मॉडल उत्तर एवं रिजल्ट तथा टॉप टेन  सूचि जारी कर दी गई है। रिजल्ट देखने के लिए vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर अथवा नीचे दी गई लिंक से देखें। 

नोट - व्यापम द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति यहाँ देखें - 

रिजल्ट देखें - 

👉पीईटी रिजल्ट यहाँ देखें। 

👉पीईटी अंतिम मॉडल उत्तर यहाँ देखें। 

👉पीईटी टॉपटेन सूचि यहाँ देखें। 

👉पीपीएचटी रिजल्ट यहाँ देखें। 

👉पीपीएचटी अंतिम मॉडल उत्तर यहाँ देखें। PCM

👉पीपीएचटी अंतिम मॉडल उत्तर यहाँ देखें। PCB

👉पीपीएचटी टॉपटेन सूचि यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments