कक्षा 1 से 8 तक बेसलाइन आकलन मॉडल आंसर एवं प्रगति पत्रक यहाँ से सीधे डाउनलोड करें Baseline Assesment Model Answer And Progress Report Download Here
a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश में अभी स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कक्षा 1 ली से 8 वीं तक के छात्रों का राज्य स्तरीय आकलन किया जा रहा है। आकलन कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। अब बच्चों की उत्तर पुस्तिका की जाँच एवं cgschool.in पोर्टल में अंकों की प्रविष्टि जारी है। ज्ञात हो कि इस वर्ष स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का तीन राज्य स्तरीय आकलन (बेसलाइन, मिडलाइन , एंडलाइन ) एवं 05 स्कूल आधारित मूल्यांकन किया जाना है। अभी वर्तमान में बच्चों की बेसलाइन आकलन पूर्ण हुआ है।
ब्रेकिंग - छ. ग. सब इन्स्पेक्टर के 975 पदों में बम्पर भर्ती।
कक्षा 1 से 8 तक मॉडल आंसर - यदि आप अपने बच्चों का बेसलाइन आकलन ले लिए है। और मूल्यांकन कार्य जारी है , तब आप कक्षा 1 से 8 तक के सभी विषयों के आदर्श मॉडल उत्तर नीचे डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है। वही प्रगति पत्रक डाउनलोड जानकारी भी नीचे दी गई है जिसे आप नीचे डाउनलोड कर सकते है।
प्राथमिक स्तर कक्षा 1 से 5 तक मॉडल उत्तर डाउनलोड करें 👇-
मिडिल स्तर कक्षा 6 से 8 मॉडल उत्तर नीचे डाउनलोड करें 👇-
प्रगति पत्र डाउनलोड करें -
1. प्रगति पत्रक डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपके बेसलाइन आकलन का अंक cgschool.in पोर्टल पर अपलोड होना चाहिए।
2. cgschool.in पोर्टल पर जाकर आईडी पासवर्ड माध्यम से लॉगिन करें।
3. लॉगिन करने के बाद थ्री लाइन मेनू पर जाएँ। शिक्षक के कार्य पर जाएँ फिर शिक्षक के कार्य के अंतर्गत विद्यार्थी ऑप्शन को क्लीक करें।
4. विद्यार्थी वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही कई ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे से प्रगति पत्रक ऑप्शन पर जाएँ।
5. अगले स्टेप में चाहि गई सभी जानकारी को भरे। कक्षा सेक्शन आदि की जानकारी भरने के बाद विद्यार्थी खोजे के इंटरफेस पर क्लीक करना है।
6. अगले स्टेप में आपको विद्यार्थी की विभिन्न जानकारी दिखाई देगी। प्रगति पत्रक डाउनलोड करने के लिए प्रगति पत्रक ऑप्शन पर जाकर सम्बंधित छात्र का प्रगति पत्रक डाउनलोड कर सकते है।
प्रगति पत्रक डाउनलोड लिंक -
प्रगति पत्रक डाउनलोड करने के लिए विभागीय वेबसाइट पर डायरेक्ट यहाँ से जाएँ।
0 Comments