वनरक्षक के 894 पदों में भर्ती बम्पर , देखें विभागीय नोटिफिकेशन Farest Guard Recruitment Notification Post - 894

फारेस्ट गार्ड भर्ती नोटिफिकेशन जारी , 894 पदों होगी भर्ती , आवेदन प्रक्रिया सहित सम्पूर्ण नियम शर्तें यहाँ देखें Farest Guard Bhrati 2021 - 21 / Vanrakshak Bharti Recruitment Notification Post - 894 

a2zkhabri.com / UKSSSC Bharti - वन विभाग के अंतर्गत वनरक्षक के पदों में नौकरी हेतु आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के पास सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग ने वनरक्षक 894 पदों में भर्ती विज्ञापन जारी कर भारतीय नागरिकों  आवेदन आमंत्रित किया है। यदि आप भी उक्त पदों में नौकरी हेतु आवेदन करने के इच्छुक है तो कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय नोटिफिकेशन को पहले अच्छे से पढ़ें उकसे बाद अर्हता होने पर ही ऑनलाइन आवेदन करें। 

बिग ब्रेकिंग - छ. ग. सब इन्स्पेक्टर 975 पदों में बम्पर भर्ती , देखें विवरण। 

विभागीय विज्ञापन , नोटिफिकेशन देखें - 

विभाग द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार 894 पदों में भर्ती हेतु केवल ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। आवेदक को  विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने  लिए 24 अगस्त से 07 अक्टूबर 2021 तक का समय निर्धारित किया गया है। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन बोर्ड द्वारा आयोजित समूह - ग  के अंतर्गत भर्ती विज्ञापन जारी किया है। उक्त पदों में नियमानुसार सभी राज्यों के अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते है। आवेदन के सम्बन्ध में अन्य सभी जानकारी को नीचे क्रमशः देख सकते है। 

आवेदन की तिथियां - 

     ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 24 अगस्त 2021 से 

     ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 07 अक्टूबर 2021 तक। 

     शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि - 09 अक्टूबर 2021 तक। 

     शारीरिक दक्षता, लिखित परीक्षा संभावित तिथि - दिसंबर 2021 

आरक्षी भर्ती पद विवरण - 

     पद का नाम - वन आरक्षी / वनरक्षक 

     अनु. जाति - 164 

     अनु. जनजाती - 37 

     अन्य पिछड़ा वर्ग - 126 

     आ.क.व.- 94 

     सामान्य वर्ग - 

      कुलपद - 894 

निर्धारित वेतनमान - उक्त पदों में चयन होने पर अभ्यर्थियों को सातवें  वेतनमान के अनुरूप 21700 रु. - 69100 रु. लेवल - 3 के अनुसार प्रतिमाह भुगतान किया जायेगा। 

शुल्क भुगतान विवरण - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा - 

     अनारक्षित , अन्य पिछड़ा वर्ग उत्तराखंड - 300 रु.

     अनु. जाति, जनजाति उत्तराखंड - 150 रु.

     अन्य राज्य सभी अभ्यर्थी - 300 रु.

उक्त आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन , नेटबैंकिंग , क्रेडिट , डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है। 

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया - 

1. आवेदकों को UKSSSC के विभागीय वेबसाइट - www.sssc.uk.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। 

2. OTR लिंक पर क्लिक कर One Time Registration Profile बनाना अनिवार्य। 

3. यूजर नेम बनाने के लिए वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए। 

4. उम्मीदवार को हाल ही के फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे। 

5. फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठा का निशान 50 kb से अधिक  चाहिए। 

आवेदकों की आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित न्यूनतम आयु 18 से 28 वर्ष तक होने चाहिए। आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता होगी। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड करें। और अच्छे से अध्ययन करें। निर्धारित अर्हता होने पर ही भर्ती प्रक्रिया में भाग लेवें। विभागीय नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी ही मान्य होगी। 

👉वनरक्षक भर्ती विज्ञापन, नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments