छ. ग. विद्युत् विभाग 238 पदों में नियमित भर्ती CG Vidyut Vibhag CSPHCL Data Entry Oprators Recruitment Post 238

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी में डाटा एंट्री आपरेटर के 238 पदों में नियमित भर्ती CG Vidyut Vibhag CSPHCL Regular Data Entry Oprators Recruitment Post 238 / cspdcl.co.in / cseb / recruitment 2021 

a2zkhabri.com रायपुर - सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 10 वीं, 12 वीं पास योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास छत्तीसगढ़ विद्युत् विभाग में सरकारी नौकरी पाने का जबरदस्त सुनहरा अवसर है। क्योंकि आज ही छत्तीसगढ़ विद्युत् विभाग द्वारा 238 डाटा एंट्री ऑपरेटर के नियमित पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। डाटा एंट्री ऑपरेटर के नियमित पदों में जाने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर पहले अच्छे से अध्ययन करें। 

विभागीय विज्ञापन - 

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड CSPHCL के द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कम्पनीज के अंतर्गत ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में डाटा एंट्री आपरेटर के नियमित पद पर कार्य करने के इच्छुक निम्नानुसार अर्हता प्राप्त आवेदकों से पावर कम्पनीज की वेबसाइट पर दिनांक 29 सितम्बर 2021 से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। अन्य सभी जानकारी के लिए कृपया अंत तक अवश्य पढ़ें ताकि आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। 

पदों का आरक्षणवार विवरण - 

पद का नाम - डाटा एंट्री ऑपरेटर (नियमित पद )

      सामान्य - 124 

     अन्य पिछड़ा वर्ग - 32 

     अनु. जाति - 35 

     अनु. जनजाति - 47 

     कुलपद - 238 

निर्धारित वेतनमान - डाटा एंट्री ऑपरेटर के नियमित पदों में चयन होने पर अभ्यर्थियों को सातवें वेतनमान के वेतन मेट्रिक्स लेवल 4 के अंतर्गत वेतनमान - 19800 - 62600 के अनुसार प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा। तीन वर्ष परीक्षा अवधि की रहेगी जिसमे वर्ष वार निम्नानुसार वेतन देय होगा - 

प्रथम वर्ष - 19800 रु. का 70 प्रतिशत। 

द्वितीय वर्ष - 19800 रु. का 80 प्रतिशत। 

तृतीय वर्ष - 19800 रु. का 90 प्रतिशत। 

टीप - उक्त वेतन पर चयनित अभ्यर्थियों को नियमानुसार अन्य कर्मचारियों के तरह अन्य  भत्ते भी प्रदान की जाएगी। 

आवेदन तिथि - 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 29 सितम्बर 2021 से। 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 28 अक्टूबर 2021 तक। 

आवेदकों की निर्धारित आयु सीमा - डाटा एंट्री आपरेटर के पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01. 01.2021 को वर्गवार निम्नानुसार होने चाहिए - 

     अनारक्षित - पुरुष , महिला,दिब्यांग - न्यूनतम 18 अधिकतम 40 वर्ष। 

     अनु. जाति - पुरुष , महिला , दिब्यांग - न्यूनतम 18 अधिकतम 45 वर्ष। 

     अनु. जनजाति - पुरुष , महिला , दिब्यांग - न्यूनतम 18 अधिकतम 45 वर्ष। 

     अन्य पिछड़ा वर्ग - पुरुष, महिला, दिब्यांग - न्यूनतम 18 अधिकतम 45 वर्ष। 

आवेदन कैसे करें - आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी विद्युत् विभाग की विभागीय वेबसाइट - www,cspc.co.in पर जाकर दिए गए निर्देशानुसार कर सकते है। आवेदन करने के पहले विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़ ले। 

आवेदन शुल्क - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा - 

     सामान्य वर्ग - 700  रु.

     अन्य पिछड़ा वर्ग - 700 रु.,

     अनु. जाति वर्ग - 500 रु.

     अनु. जनजाति वर्ग - 500 रु.

उक्त आवेदन शुल्क को ऑनलाइन आवेदन करते समय ऑनलाइन नेटबैंकिंग , क्रेडिट , डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन को देखें। 

विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments