गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में प्रवेश हेतु अधिसूचना जारी , 08 सितम्बर से ऑनलाइन आवेदन शुरू , आवेदन की सम्पूर्ण प्रक्रिया नीचे देखें GGU ( Central University )Admission 2021 - 22 Apply Online Form
a2zkhabri.com बिलासपुर - गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर ( केंद्रीय विश्वविद्यालय ) शैक्षणिक सत्र 2021 - 22 के लिए विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा ( VET ) एवं विश्वविद्यालय शोध प्रवेश परीक्षा (VRET ) के माध्यम से विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया नीचे दिए गए निर्देशानुसार आवेदन भरकर प्रवेश परीक्षा में भाग ले सकते है।
विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना देखें -
केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा जारी प्रवेश सुचना 2021 - 22 के अनुसार विश्वविद्यालय में उपलब्ध पाठ्यक्रम बीकॉम ऑनर्स, बीएसडब्ल्यू बीए ऑनर्स, अंग्रेजी हिंदी पत्रकारिता एवं जनसंचार , अर्थशास्त्र , इतिहास ,राजनीती विज्ञान, मानव विज्ञान , पंचवर्षीय एकीकृत बीए - एलएलबी , बीकॉम- एलएलबी , बी- फार्मा, बीएससी वानिकी, बीएड, डीएड स्पेशल एजुकेशन स्नातकोत्तर से सम्बंधित अनेकों पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने हेतु विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एंट्रेंस एग्जाम में भाग लेकर प्रवेश पा सकते है।
ब्रेकिंग - छत्तीसगढ़ वन रक्षक के 300 पदों में होगी बम्पर भर्ती।
प्रवेश प्रक्रिया, पात्रता , सीटों की संख्या , आरक्षण नीति, शुल्क छात्रवृत्ति, प्रवेश परीक्षा तिथि व समय , ऑनलाइन परीक्षा निर्देश, एवं आवेदन कैसे करें आदि की जानकारी आप विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट - www.ggu.ac.in में उपलब्ध लिंक 2021 - 22 में प्रवेश को अवलोकन कर सकते है। अथवा आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जाकर सभी जानकारी को डाउनलोड कर अध्ययन कर सकते है।
आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां -
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ - 08 सितम्बर 2021 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 23 सितम्बर 2021 तक।
सभी पाठ्यक्रमों की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा - 30 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2021 तक।
परिणाम की घोषणा - 06 अक्टूबर 2021
काउंसलिंग की तिथि VET - बाद में घोषित की जाएगी।
VRET साक्षात्कार तिथि - बाद में घोषित की जाएगी।
शुल्क भुगतान विवरण -
VET पाठ्यक्रम हेतु आवेदन करने अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा -
सामान्य वर्ग - 500 रु. + बैंक शुल्क
अनु. जाति - 250 रु.
अनु. जनजाति - 250 रु.
दिव्यांग - 250 रु.
VRET पाठ्यक्रम हेतु आवेदन करने अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा -
सामान्य वर्ग - 1000 रु. + बैंक शुल्क
अनु. जाति - 500 रु.
अनु. जनजाति - 500 रु.
दिव्यांग - 500 रु.
नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए कृपया नीचे दी गई जानकारी को ओपन करें -
VET - प्रवेश प्रक्रिया / सामान्य जानकारी , प्रोसेस यहाँ देखें।
0 Comments