प्रदेश में 10 नए महाविद्यालय खोलने की मंजूरी, प्रति कालेज 33 पद के सेटअप से 330 पदों में होगी भर्ती 10 New College Will Open In Chhattisgarh , 330 Posts Will Be Recruited
a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश सरकार ने राज्य के विभिन्न जिलों में 10 नए महाविद्यालयों की स्थापना की मजूरी दे दी गई। प्रत्येक कालेजों में प्राचार्य , सहायक प्राध्यापक, ग्रंथपाल एवं क्रीड़ा अधिकारी सहित अन्य गैर शैक्षणिक स्टाफों की 330 पदों में भर्ती होगी। इन पदों में भर्ती हेतु राज्य सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। उच्च शिक्षा विभाग से उक्त सम्बन्ध में पत्र भी जारी हो गए है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र को आप नीचे देख सकते है।
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र देखें -
छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन द्वारा जारी आदेश क्रमांक 3 - 78 /2021/38 - 1 नया रायपुर दिनांक 15 सितम्बर 2021 अनुसार नवीन शासकीय महाविद्यालय की स्थापना की स्वीकृति प्रदान की गई है। राज्य शासन एतद द्वारा निम्नांकित 10 नवीन शासकीय महाविद्यालय की स्थापना की स्वीकृति प्रदान की गई है।
नवीन महाविद्यालय की सूचि डाउनलोड करें -
शासकीय नवीन महाविद्यालय नागपुर जिला कोरिया।
शासकीय नवीन महाविद्यालय सन्ना जिला जशपुर।
शासकीय नवीन महाविद्यालय बांकी मोंगरा जिला कोरबा।
शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालयबलरामपुर , जिला बलरामपुर।
शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय गोबरा नवापारा , जिला रायपुर।
ब्रेकिंग - केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा , सिलेबस, नोटिफिकेशन एवं आवेदन की जानकारी।
शासकीय नवीन महाविद्यालय नवागांव सेक्टर 28 नवा रायपुर अटल नगर रायपुर।
शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली जिला दुर्ग।
शासकीय नवीन महाविद्यालय सारागांव जिला जांजगीर चाम्पा।
शासकीय नवीन महाविद्यालय पेंड्रावन जिला दुर्ग।
शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय सूरजपुर जिला सूरजपुर।
निम्न पदों में होगी भर्ती -
प्राचार्य -
सहायक प्राध्यापक -
ग्रंथपाल -
क्रीड़ा अधिकारी एवं अन्य पद -
कुल पद - 330
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश यहाँ डाउनलोड करें -
0 Comments