छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने प्री.बी.ए.बी.एड. / प्री.बीएससी बी.एड में प्रवेश हेतु अधिसूचना जारी Pree BA Bed / Pree BSc Bed Apply Online CG Vyapam 2021 - 22
a2zkhabri.com रायपुर - कार्यालय छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर ने प्री.बी.ए.बी.एड. / प्री.बीएससी बी.एड में प्रवेश हेतु अधिसूचना जारी कर दिया है। उक्त प्रवेश परीक्षा में बैठने के इच्छुक एवं योग्यताधारी अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ व्यापम के विभागीय वेबसाइट - vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर दिनांक 18 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
इसे भी देखें - 10 वीं पास सरकारी नौकरी भर्ती , जल्द करें आवेदन।
व्यापम द्वारा जारी अधिसूचना देखें -
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा प्रति वर्ष विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। व्यापम को ईमेल से प्राप्त , संचालक एस.सी.ई.आर.टी. छत्तीसगढ़ रायपुर का क्रमांक / शिक्षक - शिक्षा / 05 / प्रवेश / 2021 - 22 /2148 रायपुर दिनांक 16 .07 .21 के साथ संलग्न अवर सचिव छ.ग. शासन स्कूल शिक्षा विभाग , मंत्रालय नवा रायपुर का पत्र क्रमांक F15 - 12 / 2021 / 20 - 3 दिनांक 08.07.2021 के अनुसार वर्ष 2021 में प्री.बी.ए.बी.एड. / प्री.बीएससी बी.एड परीक्षा हेतु अनुमति प्रदान की गई है।
इस आधार पर छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा प्री.बी.ए.बी.एड. / प्री.बीएससी बी.एड परीक्षा 2021 के आयोजन हेतु निम्नानुसार संभावित तिथि निर्धारित की जाती है -
परीक्षा का नाम - प्री.बी.ए.बी.एड. / प्री.बीएससी बी.एड Pree BA Bed / Pree BSc Bed
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 18 अगस्त 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 05 सितम्बर 2021
आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार की तिथि - 06 से 08 सितम्बर 2021
प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि - 01 अक्टूबर 2021
परीक्षा तिथि (संभावित ) - 10 अक्टूबर 2021 रविवार पूर्वान्ह 10 से 12;15 बजे तक।
व्यापम द्वारा जारी अधिसूचना डाउनलोड करें -
ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें - उक्त परीक्षा बैठने के इच्छुक अभ्यर्थियों को व्यापम के वेबसाइट - https://vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करते समय कृपया किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो। त्रुटि होने पर सुधार हेतु 06 से 08 सितम्बर 2021 तक मौका मिलेगा।
नोट - अन्य जानकारी हेतु हमारे वेबसाइट - a2zkhabri.com पर नियमित विजिट करते रहें।
0 Comments