छ. ग. महंगाई भत्ते को लेकर कर्मचारियों में उबाल , छ.ग. प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ का प्रदर्शन Performance Of Employees For Dearness Allowance

राजधानी रायपुर में होगा छ.ग. प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ का जोरदार प्रदर्शन Performance Of Employees For Dearness Allowance 

a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ में महंगाई भत्ते की मांग लगातार जोर पकड़ रहा है। पिछले दिनों राज्य सरकार द्वारा 28 फीसदी डीए दिए जाने का आदेश तो जारी हुआ , लेकिन उसका लाभ सिर्फ अखिल भारतीय सेवाओं के सदस्यों को ही होगा। इस तरह से पिछले तीन - चार दिनों में बिजली विभाग के कर्मचारी और अखिल भारतीय सेवा के सदस्यों को 28 फीसदी डीए दिए जाने के आदेश जारी हुए है। लेकिन राज्य के कर्मचारियों हेतु कोई डीए के सम्बन्ध में आदेश जारी नहीं होने से कर्मचारियों का सब्र टूटता जा रहा है और कई संघों में आंदोलन के उबाल उठने लगे है। 

इसे भी देखें - सोमवार 9 अगस्त को रहेगी सामान्य अवकाश , देखें अवकाश सूचि। 

28 फीसदी महंगाई भत्ते के सम्बन्ध में दो आदेश जारी - ज्ञात हो की सबसे पहले तीन - चार दिन पहले छत्तीसगढ़ विद्युत् मंडल के कर्मचारियों को 28 फीसदी डीए  जारी हुआ है वही छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अखिल भारतीय सेवा के सदस्यों को भी 28 फीसदी डीए देने के आदेश जारी हो चुकी है। लेकिन राज्य के कर्मचारियों के द्वारा बार - बार मांग करने के बाद भी राज्य सरकार अपने कर्मचारियों का उपेक्षा कर रही है। राज्य के कर्मचारियों का अब सब्र टूट रहा है और कई संगठनों के माध्यम से एक - एक दिन का धरना प्रदर्शन भी कर रहे है। 

इसे भी देखें - बच्चों को कोरोना हुआ तो प्रधान पाठक जिम्मेदार , मचा हड़कंप। 

8 अगस्त को राजधानी रायपुर में प्रदर्शन - छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संगठन द्वारा लंबित 16 प्रतिशत महंगाई भत्ते को लेकर राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब स्थित धरना प्रदर्शन स्थल पर जोरदार आंदोलन की जाएगी। संघ के प्रांतीय अध्यक्ष विजय कुमार झा ने बताया कि राज्य में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था की भाँती त्रि स्तरीय महंगाई भत्ता दिए जाने की अव्यवहारिक निरूपित किया है। राज्य के कर्मचारियों को 12 प्रतिशत , केंद्रीय कर्मचारी और राज्य के विद्युत् नियामक के कर्मचारियों को 28 फीसदी डीए दिए जाने की आदेश जारी हो चुकी है।

इसे भी देखें - स्कूल खुलते ही कोरोना विस्फोट , जल्द बंद हो सकता है स्कूल। 

राज्य सरकार द्वारा जारी 28 फीसदी डीए आदेश देखें - 

छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार केंद्र सरकार के कर्मचारियों को भारत सरकार वित्त विभाग द्वारा 01 जुलाई 2021 से  17 फीसदी से 28 फीसदी महंगाई भत्ता स्वीकृत किया है। अतः राज्य शासन राज्य में कार्यरत अखिल भारतीय सेवाओं के सदस्यों को 01 जुलाई 2021 की स्थिति से 28 प्रतिशत महंगाई भत्ते भुगतान की आदेश पुनरीक्षित दरों पर स्वीकृति प्रदान करती है। 


 प्रांतीय अध्यक्ष विजय झा ने बताया कि राज्य सरकार ने प्रदेश में कार्यरत केंद्रीय कर्मचारियों को 28 प्रतिशत, राज्य के विद्युत् मंडल में कार्यरत कर्मचारियों को 28 प्रतिशत तथा छत्तीसगढ़ सरकार के कर्मचारियों को 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता देकर तीन स्तरों में विभक्त कर दिया है। इससे प्रदेश के कर्मचारियों को व्यापक आर्थिक हानि हो रही है। विद्युत् विभाग के कर्मचारियों को विद्युत् विभाग एक ओर सौगात दी , वही दूसरी ओर भोली - भाली जनता से विद्युत् दर में 6 प्रतिशत वृद्धि कर राशि को वसूल रही है। 

संघ के प्रांतीय अध्यक्ष विजय कुमार झा , जिला शाखा अध्यक्ष इदरीश खान , कार्यकारी प्रांताध्यक्ष अजय तिवारी , महामंत्री उमेश मुदलियार , संभागीय अध्यक्ष संजय शर्मा , पीएचई संयोजक विमल चंद्र कुंडू, सुरेंद्र त्रिपाठी, आलोक जाधव, संजय झरबड़े, डॉ. अरुंधति परिहार , रामचंद्र तांडी, राजकुमार देशलहरे, शेखर सिंह ठाकुर, दिनेश मिश्रा , प्रदीप उपाध्याय, सुन्दर यादव , ए जे नायक सहित संघ के पदाधिकारियों ने 8 अगस्त को भारी संख्या बल के साथ राजधानी रायपुर धरना स्थल स्थित अनशन कार्यक्रम में उपस्थित होने अपील की गई। 

Post a Comment

0 Comments