Nistha Training 3.0 प्राथमिक शाला के समस्त शिक्षकों को प्रशिक्षण प्राप्त करने निर्देश जारी, 12 मॉड्यूल करने होंगे पूर्ण CG Nishtha Module Online Training 3.0

SCERT का निर्देश जारी , प्राथमिक स्तर के समस्त शिक्षकों को निष्ठा प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य CG Nishtha Module Online Training 3.0 

a2zkhabri.com रायपुर - राज्य शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद छत्तीसगढ़ ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारी , समस्त जिला मिशन समन्वयक एवं समस्त प्राचार्य जिला मिशन एवं प्रशिक्षण संस्थान को आदेशित कर राज्य के समस्त प्राथमिक शाला के शिक्षकों को निष्ठा प्रशिक्षण के तीसरे चरण Nishtha 3.0  में कुल 12 मॉड्यूल में प्रशिक्षण प्राप्त करने निर्देश जारी किये है। Nishtha 3.0 के अंतर्गत पंजीयन प्रक्रिया, मॉड्यूल विवरण , प्रशिक्षण तिथि की विस्तृत जानकारी हेतु कृपया अंत तक अवश्य पढ़ें। 

SCERT द्वारा जारी आदेश डाउनलोड करें - 

राज्य शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद रायपुर द्वारा जारी आदेशानुसार Nishtha 3. 0 का क्रियान्वयन NIPUN BHARAT नई दिल्ली NCERT द्वारा संचालित होगी। यह कार्यक्रम मूलतः प्राथमिक स्तर के शिक्षकों के लिए है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक शाला में पदस्थ समस्त शिक्षक एवं प्रधान पाठक को प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य होगा। जो शिक्षक पिछले सत्र Nishtha 1.0 प्राप्त किये है उन्हें यह प्रशिक्षण भी प्राप्त करना अनिवार्य है। 

SCERT द्वारा जारी निर्देशानुसार यह पूर्णतः ऑनलाइन कोर्स है। अतः इन शिक्षकों को दीक्षा पोर्टल पर Online पंजीयन करना होगा। दीक्षा पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन करने हेतु पुराने एप्प को अनइंस्टॉल करके Uninstall कर पुनः नए 4.0 या उससे अधिक के वर्जन Install / डाउनलोड करना होगा। 

SCERT ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक को आदेश जारी कर जिले में कार्यरत सभी शिक्षक एवं प्रधान पाठक ( कक्षा 1 से 05 तक पढ़ाने वाले ) को उक्त कोर्स कराने की जिम्मेदारी दी गई है। अतः जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक समस्त शिक्षकों एवं पाठकों को पंजीयन कराना सुनिश्चित करेंगे। पंजीयन एवं कोर्स की जानकारी विस्तार से नीचे क्रमशः देख सकते है। 

कोर्स से सम्बंधित जानकारी देखें और समझें - 

1. दीक्षा पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन होने पर प्रत्येक मॉड्यूल का लिंक प्राप्त होगा। 

2. इस कोर्स के लिए NCERT द्वारा 12 मॉड्यूल बनाया गया है। प्रत्येक मॉड्यूल की अवधि तीन से चार घंटे की होगी। 

3. प्रत्येक शिक्षकों को एक माह में 02 मॉड्यूल पूर्ण करने होंगे। प्रत्येक मॉड्यूल को पूर्ण करने के लिए 03 अवसर मिलेंगे। प्रत्येक मॉड्यूल में 70 या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर ही ई- सर्टिफिकेट प्राप्त होगा। 

नोट - निष्ठा एप्प नया वर्जन यहाँ से डाउनलोड करें। 

04. उक्त सभी 12 मॉड्यूल को माह सितम्बर से प्रतिमाह 2 - 2 मॉड्यूल प्राप्त करना होगा। 

     सितम्बर - मॉड्यूल 1 एवं 2 

     अक्टूबर - मॉड्यूल 3 एवं 4 

     नवम्बर - मॉड्यूल 5 एवं 6 

     दिसंबर - मॉड्यूल 7 एवं 8 

     जनवरी - मॉड्यूल 9 एवं 10 

     फरवरी - मॉड्यूल 11 एवं 12 

SCERT द्वारा जारी आदेश यहाँ डाउनलोड करें - 



Post a Comment

0 Comments