राज्य सेवा परीक्षा 732 अभ्यर्थी चयनित , देखें सूचि , 02 सितम्बर से साक्षात्कार CGPSC Interview 732 Candidate Selected List 2021

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग भर्ती , 732 अभ्यर्थी साक्षात्कार हेतु चिन्हांकित , 02 सितम्बर से साक्षात्कार शुरू CGPSC Interview 732 Candidate Selected List 2021 

a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2019 साक्षात्कार का आयोजना 02 सितम्बर से 17 सितम्बर तक करेगी। लिखित परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर 732 चयनित अभ्यर्थियों की सूचि जारी कर दी गई है। चिन्हांकित अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के एक दिन पूर्व दस्तावेज का सत्यापन कराना अनिवार्य है।राज्य  सेवा परीक्षा 2019 , मुख्य परीक्षा दिनांक 15 से 18 मार्च 2021 तक आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा उपरांत 732 अभ्यर्थियों की सूचि जारी हुई है जिसे आप नीचे देख सकते है। 

इसे भी देखें - मुख्यमंत्री का ऐलान 10052 पदों में होगी रेगुलर भर्ती, देखे विभागवार पद विवरण। 

राज्य सेवा परीक्षा 2019 के साक्षात्कार हेतु चिन्हांकित अभ्यर्थियों को दस्तावेज का सत्यापन साक्षात्कार के एक दिन पहले प्रथम पाली प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 01:00 बजे से शाम 05 बजे तक की जाएगी। दस्तावेजों के सत्यापन में अनुपस्थित कैंडिडेट को साक्षात्कार हेतु मान्य नहीं किया जाएगा। साक्षात्कार हेतु जारी समय सारिणी में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जायेगा कृपया अभ्यर्थी भली भांति अध्ययन कर अपने समस्त दस्तावेज के साथ निर्धारित कार्यालय में निर्धारित तिथि को उपस्थित होंगे। 

साक्षात्कार एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु जारी सुचना पत्र डाउनलोड करें - 

साक्षात्कार पत्र डाउनलोड करें - 

साक्षात्कार पत्र उपस्थिति पत्र फार्मेट एवं  यहाँ देखें। 

कैंडिडेट चयन सूची देखें - 

732 कैंडिडेट चयन सूचि एवं विस्तृत निर्देश यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments