बस्तर एवं सरगुजा संभाग लाइनमेन भर्ती , विज्ञापन जारी CG Line Man Bharti Bastar And Sarguja Sambhag 2021

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत् विभाग लाइनमेन भर्ती , बस्तर एवं सरगुजा संभाग विज्ञापन जारी CG Line Man Bharti Bastar And Sarguja Sambhag 2021 / CG Vidyut Vibhag Bharti 2021 

a2zkhabri.com बस्तर, सरगुजा - छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत् विभाग द्वारा बस्तर एवं सरगुजा संभाग के अंतर्गत लाइन मेन के पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर दिए है। जारी विज्ञापन अनुसार बस्तर संभाग में कुल 138 पद वही सरगुजा संभाग में कुल 162 पदों में भर्ती होगी। जारी आदेशानुसार बस्तर संभाग एवं सरगुजा संभाग में नौकरी हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थी उक्त संभाग का मूल निवासी होना चाहिए। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों के अभ्यर्थी आवेदन हेतु पात्र नहीं होंगे। 

विभागीय विज्ञापन - 

विद्युत् विभाग द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार बस्तर एवं सरगुजा संभाग के स्थानीय एवं मूल अभ्यर्थी जो कक्षा 10 वीं मान्यता प्राप्त संस्था से उत्तीर्ण हो वही आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते है। अन्य सभाग के अभ्यर्थियों के आवेदन मान्य नहीं होंगे। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी कृपया  आरक्षणवार पद विवरण और सभी नियम शर्तों का अच्छे से अध्ययन करें उसके बाद ही ऑनलाइन विभागीय वेबसाइट - www.cspc.co.in पर जाकर कर सकते है। 

इसे भी देखें - 1200 पदों में लाइनमेन भर्ती , देखें विज्ञापन। 

आवेदकों की आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2021 के तिथि में निम्नानुसार होने चाहिए - 

न्यूनतम आयु सीमा - 18 वर्ष 

अधिकतम आयु सीमा 

     अनारक्षित - 40 वर्ष 

     अनु. जाति - 45 वर्ष 

     अनु. जनजाति - 45 वर्ष 

     अन्य पिछड़ा वर्ग - 45 वर्ष 

आयु सीमा में अधिकतम छूट प्राप्त करने के बाद भी अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष ही निर्धारित होगी। 

आवेदन कैसे करें देखें - 

परिचारक / लाइनमैन के पदों में भर्ती हेतु अभ्यर्थियों को दिनांक 21 अगस्त 2021 से विद्युत् विभाग के विभागीय वेबसाइट - www.cspc.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। अतः अभ्यर्थी कृपया ऑनलाइन ही आवेदन करें, डाक द्वारा अपना आवेदन न भेजें। 

आवेदन शुल्क - आवेदन शुल्क का भुगतान वर्गवार निम्नानुसार निर्धारित की गई है - 

     अनारक्षित - 300 रु. 

     अन्य पिछड़ा वर्ग - 300  रु.

     अनु. जाति - 200 रु. 

     अनु. जनजाति - 200 रु. 

उक्त आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन , नेटबैंकिंग, क्रेडिट ,डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है। 

चयन प्रक्रिया - लाइनमेन के पदों में चयन हेतु कक्षा 10 वीं के प्राप्तांकों के 70 प्रतिशत अंक एवं 01 से तीन वर्ष तक अनुभव में 20 अंक तीन वर्ष से अधिक अनुभव में 30 अंक प्रदान की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन, नोटिफिकेशन को पढ़ें। 

नोट - विभागीय विज्ञापन नीचे देखें - 

बस्तर संभाग लाइनमेन भर्ती विज्ञापन यहाँ देखें। 

सरगुजा संभाग लाइनमेन भर्ती विज्ञापन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments