वर्ष 2021 - 22 शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता खेल कैलेण्डर जारी , देखें जिलावार निर्धारित तिथि CG State Level School Sports Competition Calendar

लोक शिक्षण संचालनालय ने राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता हेतु जारी किया कैलेण्डर , देखें जिलावार निर्धारित तिथि CG State Level School Sports Competition Calendar 

a2zkhabri.com रायपुर - लोक शिक्षा संचालनालय छत्तीसगढ़ ने सत्र 2021 - 22 में आयोजित राज्य स्तरीय खेल कैलेण्डर जारी कर दी है। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी आदेशानुसार सभी जिलों में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित होगी। जिलवार खेल कैलेण्डर की निर्धारित तिथि आप नीचे देख सकते है। 

इसे भी देखें - बेसलाइन मूल्यांकन आज से सभी विषयों के प्रश्न पत्र यहाँ देखें। 

राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के निर्धारित तिथि के 15 दिवस पूर्व संभाग स्तरीय प्रतियोगिता अनिवार्य रूप से संपन्न कराने होंगे। खिलाडियों के प्रमाण पत्र के आधार पर school sports portal पर ऑनलाइन एंट्री की कार्यवाही खेल प्रारम्भ होने के तीन दिवस पूर्ण करना अनिवार्य होगा। जिला स्तरीय निर्धारित तिथि की विस्तृत जानकारी आप नीचे क्रमशः देख सकते है। 

राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता आवश्यक दिशा निर्देश - 

1. केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का अनिवार्यतः पालन करना। 

2. सम्बंधित जिले के स्वास्थ्य अधिकारीयों से सामंजस्य बनाकर नियमित स्वास्थ्य जाँच करावें। 

3. प्रशिक्षित शिक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा नियमित खिलाडियों का थर्मल स्क्रीनिंग किया जावें। 

4. ड्यूटी रत सभी अधिकारीयों कर्मचारियों का यथा संभव वेक्सिनेशन हो जाना चाहिए। 

5. यथा संभव जिन इलाके में केस कम है वही आवास एवं खेल मैदान की उपलब्धता करावें। 

6. खेल मैदान एवं आवास में सेनेटाइजर का उपलब्धता एवं उपयोग सुनिश्चित हो। 

7. खिलायों को आवास क्षमता से 50 प्रतिशत तक ही कमरे में ठहरवाएँ। 

8. खिलाडी एवं सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी को सर्दी , खांसी , बुखार जुकाम होने पर उन्हें अलग रखें और जिला चिकत्सालय से जाँच करवाएं। 

9. खेल मैदान में खेलते समय को छोड़कर अन्य समय मास्क में रहना अनिवार्य होगा। 

10. उपरोक्त नियमों का पालन नहीं होने पर जिम्मेदार व्यक्ति पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। 

नोट - जिलावार खेल निर्धारित तिथि सहित अन्य सभी जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी आदेश को डाउनलोड करें - 





Post a Comment

0 Comments