अब बच्चों के खाते में जाएगी मध्यान्ह भोजन की राशि , लोक शिक्षण संचालनालय से आदेश जारी The Amount Of MDM Is Now Directly In The Childrens Account
a2zkhabri.com रायपुर - कक्षा 1 ली से 8 वीं तक पढ़ने वाले बच्चों को निःशुल्क स्कूलों में मध्यान्ह भोजन कराया जाता है। यह केंद्र सरकार की बहुत बड़ी और महत्वकांक्षी योजना है। जो पुरे देशभर में लागु है। कोरोना महामारी के चलते पिछले डेढ़ वर्ष से स्कूल बंद है। ऐसी स्थिति में शालाओं में मध्यान्ह भोजन भी बंद है। हालाँकि पंजीकृत कक्षा 1 से 8 तक के सभी छात्रों को प्रतिमाह सूखा राशन वितरण किया जाता है।
इसे भी देखें - 01 जुलाई 2021 की स्थिति में नई वेतन निर्धारण सूचि यहाँ देखें।
लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा बच्चों के मध्यान्ह भोजन वितरण के सम्बन्ध में एक आदेश जारी हुआ है। जारी आदेशानुसार ग्रीष्मावकाश में मध्यान्ह भोजन योजना अंतर्गत कुकिंग कास्ट की राशि अब समस्त पात्र बच्चों के खाते में DBT के माध्यम से प्रदान करने के सम्बन्ध में विस्तृत निर्देश जारी किए है। जारी निर्देशानुसार सभी शिक्षकों को 31 जुलाई तक बच्चो से सम्बंधित सभी विवरण जैसे बैंक डिटेल, आधार नंबर आदि की जानकारी जमा करने एवं मध्यान्ह भोजन पोर्टल में ऑनलाइन जानकारी एंट्री करने निर्देश जारी हुए है।
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी आदेश देखें या डाउनलोड करें -
छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी आदेशानुसार भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय द्वारा इस वैश्विक महामारी के दौर में बच्चों के पोषक मूल्य के स्तर को बनाए रखने हेतु ग्रीष्मावकाश 2021 मध्यान्ह भोजन योजना अंतर्गत कुकिंग कास्ट की राशि बच्चो को DBT के माध्यम से प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है। अतः वित्तीय वर्ष 2021 - 22 में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत समस्त छात्र / छात्राओं की जानकारी मध्यान्ह भोजन पोर्टल में दर्ज किया जाना है।
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी निर्देश देखें -
1. उन सभी छात्र, छात्राओं के पालकों के बैंक खातों की जानकारी इस पत्र के साथ संलग्न प्रपत्रानुसार प्रत्येक शाला से दिनांक 31 जुलाई 2021 तक मंगाई जानी है।
2. दिनांक 10 अगस्त 2021 तक विकासखंड स्तर से मध्यान्ह भोजन योजना हेतु पात्र सभी छात्र / छात्राओं की प्रविष्टि , मध्यान्ह भोजन योजना पोर्टल में विकास खंड शिक्षा अधिकारी के पोर्टल से किया जाना है।
3. आधार नंबर , बैंक खाता नंबर एवं आईएफसी कोड प्रविष्टि समय विशेष सावधानी रखी जानी है।
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी आदेश एवं संकलन प्रपत्र नीचे देखें -
0 Comments